भारत दुनिया को उपहार में दे सकता है परिवार तंत्र : RSS नेता दत्तात्रेय होसबाले

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, भारत ने दुनिया को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, आयुर्वेद और संस्कृत उपहार में दी है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले.
नागपुर:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने रविवार को कहा कि दुनिया परिवारिक मूल्यों को बचाने की दिशा में काम कर रही है और भारत दुनिया को परिवार तंत्र उपहार के रूप में दे सकता है. वे आरएसएस से प्रभावित एक संगठन ‘विश्वमांगल्य सभा' के कार्यालय भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

विश्वमांगल्य सभा, खास तौर से उसकी महिला पदाधिकारियों के काम की प्रशंसा करते हुए होसबाले ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमेशा से धर्म के माध्यम से लोक कल्याण और विश्व कल्याण के लिए काम करती रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सहित प्रत्येक संस्था, मातृत्व की रक्षा के बारे में सोच रही है. दुनिया के तमाम राजनीतिक दल अपने चुनावी घोषणापत्र में पारिवारिक मूल्यों की रक्षा के बारे में सोच रहे हैं. भारत परिवार तंत्र दुनिया को उपहार के रूप में दे सकता है.''

होसबाले ने कहा, ‘‘अगर हम दुनिया को परिवार तंत्र देना चाहते हैं तो हमें आदर्श स्थिति में रहना होगा ताकि दुनिया हमारे उदाहरण को स्वीकार करे. लोगों को इस संबंध में समाज में जागरूकता पैदा करनी चाहिए और ऐसे आदर्श परिवार बनाने चाहिए.''

उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने दुनिया को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस', आयुर्वेद और संस्कृत उपहार में दी है.

यह भी पढ़ें -
-- ''चाय में जहर दे दोगे तो?'' : पुलिस अफसरों से बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी का सियासी पारा चढ़ा
-- बीजेपी ‘गंगा' की तरह, इसमें डुबकी लगाएं और पापों से मुक्ति पाएं : विपक्षी नेताओं से बोले त्रिपुरा के सीएम

 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम
Topics mentioned in this article