PM नरेंद्र मोदी के ढाका दौरे पर भारत-बांग्लादेश के बीच हो सकते हैं 3 समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अगले सप्ताह निर्धारित ढाका दौरे के वक्त भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच तीन समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पीएम मोदी अगले हफ्ते ढाका जाएंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अगले सप्ताह निर्धारित ढाका दौरे के वक्त भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच तीन समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. मोदी बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती तथा देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशति के अवसर पर यहां आने वाले हैं. विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने 17 मार्च से आरंभ होने जा रहे दस दिवसीय समारोह से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘बांग्लादेश के लिए यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है क्योंकि दस दिन के भीतर पहले कभी पांच राष्ट्राध्यक्ष और शासन प्रमुख (बगैर किसी सम्मेलन के) यहां नहीं आए.''

उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा नेपाल, श्रीलंका, भूटान और मालदीव के राष्ट्राध्यक्ष एवं शासन प्रमुख इस समारोह में शिरकत करने वाले हैं.

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेड़ों की कटाई का मामला, SC ने केंद्र सरकार से पूछे सवाल

इस दौरे में मोदी प्रधानमंत्री शेख हसीना से वार्ता करेंगे तथा ढाका के आसपास तीन स्थानों पर जाएंगे. मोमेन ने कहा कि दोनों देशों के बीच तीन समझौतों पर सहमति बन सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘समझौतों पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.''

Advertisement

VIDEO: राहुल गांधी का सरकार पर वार, 'भारत से आगे निकलने को तैयार बांग्लादेश'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
23 साल बाद Doordarshan पर खबर पढ़ने का कैसा रहा अनुभव Anchor Shammi Narang ने NDTV को बताया