India Airstrike On Pakistan: भारतीय सेना का पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला.
- भारत ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) का बदला पाकिस्तान से ले लिया है. भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले (India Air Strike On Pakistan) किए, इन हमलों में 70 आतंकियों की मौत हो गई है.
- भारतीय सेना ने पाकिस्तान में जिन आतंकी ठिकानों पर हमला किया है उनमें आतंकवादी समूह लश्कर-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है. भारतीय सेना ने ये सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत किए हैं. रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1.44 बजे एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने नपी-तुली और 'केंद्रित कार्रवाई की है.
- भारतीय सेना ने बहावलपुर में 100 किमी. , मुरीदके में 30 किमी., गुलपुर में 35 किमी., सवाई कैंप में 30 किमी. , कोटली कैंप में 15 किमी, बरनाला कैंप में 10 किमी., सरजाल कैंप में 8 किमी. अंदर, महमूना कैंप में 15 किमी. अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. हालांकि बिलाल कैंप में दूरी निर्दिष्ट नहीं है.
- भारतीय सेना ने साफ किया है कि एयर स्ट्राइक में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारतीय सेना ने ट्वीट कर हमले की जानकारी देते हुए कहा "न्याय हुआ, जय हिंद". साथ ही सेना ने ये भी साफ किया कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. पाकिस्तान पर हमला पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं किया गया है.
- भारतीय सेना ने पाकिस्तान में जिन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया उनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर,सवाई कैंप,बिलाल कैंप,कोटली कैंप,बरनाला कैंप,सरजाल कैंप,महमूना कैंप शामिल हैं.
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को 'युद्ध की कार्रवाई' करार दिया और कहा कि उनके देश को 'उचित जवाब' देने का पूरा अधिकार है.
- पाकिस्तानी सेना ने औपचारिक रूप से तीन शहरों पर भारत के मिसाइल हमलों की पुष्टि की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा, " कुछ समय पहले, भारत ने बहवलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद पर तीन जगहों पर हवाई हमले किए." नुकसान का आकलन जारी है.आगे की जानकारी समय आने पर जारी की जाएगी.
- न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, आधी रात के बाद पीओके के मुजफ्फराबाद के पास जोरदार विस्फोट हुए, जिसके बाद पूरे शहर में बिजली गुल हो गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमला कितना तेज था.
- भारत ने बुधवार तड़के अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और सऊदी अरब समेत अपने कई समकक्ष देशों से बात कर उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. इन देशों को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए सैन्य हमले के बारे में बताया गया.
- अमृतसर, पठानकोट, अंबाला एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहां से जाने वाली सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं अमृतसर एयरपोर्ट को खाली करवा दिया गया है. पठानकोट में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.