1 month ago

पीएम मोदी का अमेरिका के राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ‘ब्लेयर हाउस' पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी प्रवासी समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे (भारतीय समयानुसार बृहस्पतिवार सुबह चार बजे) अमेरिकी की राजधानी पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी की डायरेक्टर तुलसी गाबार्ड से मुलाकात की. महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. रोजाना संगम में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्नी संग संगम में डुबकी लगाई. देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ

Live Updates: 

Feb 13, 2025 14:33 (IST)

छत्तीसगढ़ सीएम ने लगाई संगम में डुबकी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी पत्नी के साथ चल रहे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.

Feb 13, 2025 14:15 (IST)

लोकसभा में भी वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पेश

राज्य सभा के बाद लोकसभा में भी वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की गई. लोकसभा में भी जब जेपीसी की रिपोर्ट  पेश की गई, तब विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे थे.

Feb 13, 2025 13:45 (IST)

पंजाब के अमृतसर में हेरोइन बरामद, दो मादक पदार्थ तस्कर हिरासत में

पंजाब में अमृतसर जिले के एक सीमावर्ती इलाके के पास दो लोगों को हिरासत में लिया गया और उनके पास से एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल के कर्मियों ने दोनों आरोपियों को छोटा फतेहवाल गांव के पास पकड़ा.

Feb 13, 2025 13:02 (IST)

इलाहाबादिया विवाद: मुंबई पुलिस ने सात व्यक्तियों के बयान दर्ज किए

मुंबई पुलिस ने यूट्यूब शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" पर रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों के संबंध में अब तक सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ अपूर्वा मखीजा समेत सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक या दो दिन में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर इलाहाबादिया के शहर की पुलिस के सामने पेश होने की संभावना है. एक अधिकारी ने कहा कि विवाद के सिलसिले में एक मामले की जांच के लिए असम पुलिस की एक टीम भी मुंबई में है.

Feb 13, 2025 12:29 (IST)

हमारे डीसेंट नोट के कई हिस्सों को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया...; वक्फ बिल पर असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कई सांसदों ने आज लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की है. हमने स्पीकर को बताया कि हमारे डीसेंट नोट के कई हिस्सों को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है. स्पीकर ने सेक्रेटरी जनरल को बुलाया उसके बाद हमारी जॉइंट सेक्रेटरी के साथ मीटिंग हुई है. हमें यह भरोसा दिलाया गया है कि विपक्ष के सांसदों की तरफ से जो डीसेंट नोट दिए गए थे उनको ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा. अब देखते हैं 2:00 बजे लोकसभा में जो रिपोर्ट पेश होती है उसमें हमारी बात प्रमुखता से शामिल की जाती है या नहीं.

Feb 13, 2025 12:19 (IST)

अल्पसंख्यक समाज के भूमाफियाओं का कब्ज़ा है...; वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल

वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, "वक्फ की ज़मीन पर इतना अवैध कब्ज़ा कर रखा है. अल्पसंख्यक समाज के भूमाफियाओं का कब्ज़ा है. इस बिल के बाद उस अवैध अतिक्रमण को हटाकर अल्पसंख्यक भाइयों की शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास के लिए उस ज़मीन का इस्तेमाल किया जाएगा."

Advertisement
Feb 13, 2025 12:08 (IST)

कुछ भी डिलीट नहीं किया गया...; वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पर हो रहे हंगामे पर जेपी नड्डा

वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पर विपक्ष हंगामा कर रहा है. विपक्ष रिपोर्ट को लेकर आरोप लगा रहा है. जिस पर बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि रिपोर्ट में कुछ भी डिलीट नहीं किया गया है. ये तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है. कुछ लोग देश को तोड़ना चाहते हैं. विपक्ष की भूमिका गैरिजिम्मेदाराना है.

Feb 13, 2025 12:01 (IST)

गुरदासपुर में गली को लेकर हुआ विवाद, एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी फरार

पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव सहूर खुर्द में पंचायत की गली को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति में सरपंच के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय निर्मल सिंह के रूप में हुई है. वह गांव के सरपंच गुरविंदर सिंह का छोटा भाई था. बताया जा रहा है कि हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले लवप्रीत सिंह पर है. वह भारतीय सेना में जवान है और इस समय फरीदकोट में तैनात था. वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था. वह वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है. पुलिस आरोपी का पता लगा रही है.

Advertisement
Feb 13, 2025 11:58 (IST)

वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट पर राज्यसभा में हंगामा, क्या बोले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट गुरुवार को जैसे ही राज्‍यसभा में पेश हुई, इसे लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है. रिपोर्ट पढ़ने के तबाद भी इन्हें आपत्ति है. कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. 

Feb 13, 2025 11:45 (IST)

हम ऐसी फर्जी रिपोर्ट को कभी स्वीकार नहीं करेंगे... ; वक्फ बोर्ड पर जेपीसी रिपोर्ट पेश होने पर कांग्रेस अध्यक्ष

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...वक्फ बोर्ड पर जेपीसी रिपोर्ट में कई सदस्यों की असहमति रिपोर्ट है... उन नोटों को हटाना और हमारे विचारों को दबाना ठीक नहीं है... यह लोकतंत्र विरोधी है... असहमति रिपोर्ट को हटाने के बाद जो भी रिपोर्ट पेश की गई है, मैं उसकी निंदा करता हूं. हम ऐसी फर्जी रिपोर्ट को कभी स्वीकार नहीं करेंगे... अगर रिपोर्ट में असहमति के विचार नहीं हैं, तो उसे वापस भेजकर दोबारा पेश किया जाना चाहिए..."

Advertisement
Feb 13, 2025 11:41 (IST)

राज्यसभा में पेश वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पर टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने क्या कहा

राज्यसभा में पेश वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पर टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा, "आप देखेंगे तो उन्होंने समिति की रिपोर्ट पेश की है, उसमें असहमति नोट पर काली स्याही या सफेद कागज से सेंसर कर दिया है. अगर हम इस देश को लोकतंत्र मानते हैं, तो हर किसी की मत दिखना चाहिए. हमने आज राज्यसभा में इस पर प्रदर्शन किया है."

Feb 13, 2025 11:11 (IST)

राज्य सभा में वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पेश, विपक्ष का हंगामा

राज्य सभा में गुरुवार को वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट पेश होते ही राज्य सभा में विपक्ष की तरफ से हंगामा होने लगा. वहीं हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Advertisement
Feb 13, 2025 10:56 (IST)

इंडिया महागठबंधन में पड़ी दरार को भरने की कोशिश, आदित्य ठाकरे ने क्या कुछ बताया

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि कल राहुल गांधी से मुलाकात हुई आज केजरीवाल जी से मुलाकात होनी है. देश का भविष्य धुंधला है, वोटर और ईव्हीएम फ़्रॉड हो रहा है. लोकतंत्र अब नहीं रहा है. ऐसे में सभी पार्टियों का साथ में आना होगा. देश में जो हमारे साथ हुआ वो सभी के साथ होगा. अब हम आगे रोड मैप हम तैयार करेंगे.

Feb 13, 2025 09:59 (IST)

इसका बिहार में कोई असर नहीं होगा...; दिल्ली चुनाव नतीजों पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव

बिहार: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "इसका (बिहार विधानसभा चुनाव पर)कोई असर नहीं पड़ेगा... क्या हमारे रहते भाजपा (बिहार में)सरकार बना लेगी? भाजपा को लोग जान चुके हैं..."

Feb 13, 2025 09:54 (IST)

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है. वहीं पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की एक गाड़ी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि ये तीन चोर पहले भी जेल जा चुके हैं.

Feb 13, 2025 09:48 (IST)

महाकुंभ में 31 दिनों में 38 लाख श्रद्धालुओं के ग्रहण किया महाप्रसाद

अदाणी ग्रुप ने महाकुंभ मेले में महाप्रसाद सेवा का आयोजन किया है. इस सेवा के तहत हर रोज लगभग 1 लाख भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है, जिसमें 18 हजार सफाई कर्मी भी शामिल है. जहां एक ओर करोड़ों श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना कर रहे हैं, वहीं अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा उनके खानपान की चिंता को दूर करने का बीड़ा उठाया है. ताजा आंकड़ों की से पता चला है कि अब तक 31 दिनों में 38 लाख श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया है. इस्कॉन द्वारा संचालित रसोई से रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है. इस सेवा से लाखों लोग न केवल भक्ति बल्कि तृप्ति का अनुभव भी कर रहे हैं.

Feb 13, 2025 09:37 (IST)

बेंगलुरु मेट्रो का किराया बढ़ने पर क्या बोले कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, "जिस तरह से बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने बेंगलुरु मेट्रो किराया संशोधन को लागू किया है, उससे कुछ दिक्कतें पैदा हुई हैं, कुछ जगहों में किराया दोगुना से भी अधिक हो गया है. मैंने BMRCL के एमडी से इन मुद्दों को तत्काल हल करने और उन जगहों पर किराए को कम करने के लिए कहा है जहां वृद्धि असामान्य है."

Feb 13, 2025 09:28 (IST)

वक्फ समिति की रिपोर्ट पटल पर रखे जाने से पहले क्या बोले बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, "आज JPC और वक्फ की रिपोर्ट को लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यसूची पर रखा है जिसे आज हम प्रस्तुत करने जा रहे हैं. 6 महीने पूर्व जब सरकार इस बिल पर संशोधन लेकर आई थी तब केंद्रीय मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आग्रह किया था कि इस बिल पर विस्तार से चर्चा की जाए. क्योंकि यह देश का ज्वलंत मुद्दा है... आज JPC ने पूरे 6 महीनें में कई बैठकों और सभी राज्यों के दौरे के बाद रिपोर्ट तैयार की है..."

Feb 13, 2025 09:25 (IST)

संसद के दोनों सदनों के पटल पर रखी जाएगी वक्फ समिति की रिपोर्ट

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर रखी जाएगी. लोकसभा की कार्यवाही सूची के अनुसार, समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल विधेयक से संबंधित रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखेंगे. यह रिपोर्ट राज्यसभा के पटल पर भी रखी जाएगी. संसद के वर्तमान बजट सत्र के पहले चरण का आज यानी बृहस्पतिवार को आखिरी कामकाजी दिन है.

Feb 13, 2025 09:24 (IST)

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने नई FIR के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. कोर्ट द्वारा आज जमानत पर विचार किए जाने की संभावना है. AAP विधायक ने जांच में शामिल होने से पहले सुरक्षा की मांग करते हुए दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं.

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Tomb Controversy: औरंगजेब की कब्र पर कारसेवा वाली धमकी का क्या असर हो सकता है?
Topics mentioned in this article