8 hours ago
नई दिल्ली:

अमेरिका की राजधानी में दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों की हत्या के मद्देनजर भारत द्वारा अमेरिकी अधिकारियों से वाशिंगटन डीसी में अपने राजनयिकों और दूतावास की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह करने की उम्मीद है. एक सूत्र ने कहा, "हमारे राजनयिकों की सुरक्षा एक संवेदनशील मामला है. दो इजरायली दूतावास अधिकारियों के साथ जो कुछ हुआ, उसके बाद हम इस मुद्दे पर बारीकी से विचार कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जून के पहले सप्ताह में वाशिंगटन का दौरा करने वाला है और खालिस्तानी अलगाववादियों ने टीम के खिलाफ धमकियां दी हैं.

Today Breaking Live--

May 23, 2025 14:45 (IST)

निर्वाचन आयोग ने बंगाल भाजपा प्रमुख की पत्नी के खिलाफ शिकायत की जांच शुरू की

निर्वाचन आयोग ने उस शिकायत की जांच शुरू कर दी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार की पत्नी के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मंत्री की पत्नी कोयल मजूमदार के पास अलग-अलग ईपीआईसी नंबर वाले दो मतदाता पहचान पत्र हैं - एक बालुरघाट में और दूसरा जलपाईगुड़ी में पंजीकृत है.

May 23, 2025 14:28 (IST)

कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामले में न्यायालय ने राजस्थान सरकार को आड़े हाथ लिया

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कोटा शहर में छात्रों की आत्महत्या के मामलों में वृद्धि पर राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लिया और स्थिति को ‘गंभीर’ बताया. न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने कहा कि इस साल अब तक शहर से आत्महत्या के 14 मामले सामने आए हैं. न्यायमूर्ति पारदीवाला ने राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील से पूछा, ‘‘आप एक राज्य के रूप में क्या कर रहे हैं? ये बच्चे आत्महत्या क्यों कर रहे हैं और केवल कोटा में ही क्यों? क्या आपने एक राज्य के रूप में इस पर विचार नहीं किया?’’ वकील ने कहा कि आत्महत्या के मामलों की जांच के लिए राज्य में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था.

May 23, 2025 14:03 (IST)

निशिकांत दुबे की पोस्ट को सुप्रिया श्रीनेत ने बताया 'फर्रे', बोलीं- इससे जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नसीहत देने के उद्देश्य से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा सांसद इस पोस्ट से अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन कर रहे हैं. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "मैं भाजपा सांसद के ज्ञान को लेकर स्पष्ट कर दूं कि राजीव गांधी ने 6 मार्च 1991 को चंद्रशेखर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. जिस समझौते का वे जिक्र कर रहे हैं, वह संभवतः अप्रैल के आसपास हुआ था, लेकिन यह शांति काल के लिए था. इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच हमारी सेना, नौसेना और वायु सेना की गतिविधियों के बारे में किसी भी गलतफहमी से बचना था. भाजपा यह मान रही है कि जयशंकर ने भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान को जानकारी दी और जो बात राहुल गांधी कह रहे हैं, वह सच है."

May 23, 2025 13:06 (IST)

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक को श्रद्धांजलि दी गई

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक गायकड़ संदीप पांडुरंग को शुक्रवार को जम्मू के सैन्य अस्पताल में श्रद्धांजलि दी गई. व्हाइट नाइट कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल शैलेन्द्र सिंह ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र समर्पित किया. अधिकारियों ने बताया कि मेजर जनरल सिंह सहित अन्य सैन्य अधिकारियों, पुलिस, बीएसएफ और नागरिक अधिकारियों ने तिरंगे में लिपटे शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी और पुष्पचक्र चढ़ाया.

May 23, 2025 11:27 (IST)

ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर मूर्ति प्रतिमा विवाद में कूदी मायावती, बोली राज्यपाल, कोर्ट और सीएम मूर्ति कराए स्थापित

ग्वालियर हाईकोर्ट में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर चल रहे विवाद में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी कूद गई हैं. उन्होंने न्यायालय, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से सम्मानपूर्वक मूर्ति स्थापित कराने की मांग उठाई है. बसपा मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट खंडपीठ ग्वालियर में अधिवक्ताओं की मांग व उन्हीं के आर्थिक सहयोग से बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने की अनुमति माननीय कोर्ट द्वारा दी गई तथा कोर्ट के निर्देशन में ही स्थान का चयन एवं चबूतरा बनाया गया और मूर्ति भी बनकर तैयार हुई.

May 23, 2025 11:09 (IST)

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में एसआईए का छापा, नार्को टेररिज्म से जुड़ा मामला

जम्मू कश्मीर में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने पुंछ में कई जगहों पर छापेमारी की है। मामला नार्को टेररिज्म से जुड़ा बताया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से आतंक विरोधी गतिविधियों पर पुलिस बल नजर बनाए हुए है. दरअसल, पिछले कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान नार्को टेररिज्म का सहारा ले रहा है. इसके तहत आतंकियों के साथ जम्मू-कश्मीर में मादक पदार्थों को भेज कर उससे अर्जित राशि का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है.

Advertisement
May 23, 2025 11:00 (IST)

राजस्थान में भीषण गर्मी, कई इलाकों में बारिश

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. शेष भागों में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान सबसे अधिक वर्षा शाहपुरा (भीलवाड़ा) में 30 मिलीमीटर दर्ज की गई. राजस्थान में अधिकतर भागों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक है. राज्य में भीषण गर्मी और लू का दौर अभी जारी रहने की संभावना है.

May 23, 2025 10:43 (IST)

मध्य मुंबई में एक दुकान में लगी आग, बुझाने के दौरान दमकलकर्मी घायल

मध्य मुंबई के वर्ली स्थित गांधी नगर इलाके की एक दुकान में शुक्रवार तड़के आग लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास में एक दमकलकर्मी घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार, दुकान में आग सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर लगी. आग से दुकान में बिजली की वायरिंग, उपकरण, सामान, स्टेशनरी, कपड़े, कंप्यूटर और एक बाइक जलकर क्षतिग्रस्त हो गई.

Advertisement
May 23, 2025 10:20 (IST)

शिवसेना से गठबंधन पर तभी विचार होगा जब ठोस प्रस्ताव आएगा: मनसे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी प्रमुख राज ठाकरे शिवसेना (उबाठा) से गठबंधन पर तभी विचार करेंगे, जब उस ओर से कोई ठोस प्रस्ताव सामने आएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में गठबंधन के लिए इस तरह के प्रयासों के बदले उन्हें 'विश्वासघात' ही मिला है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के संदीप देशपांडे ने संवाददाताओं से बात करते हुए राज ठाकरे का जिक्र किया. राज ठाकरे के हालिया साक्षात्कार में उन्होंने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता वाली शिवसेना (उबाठा) के साथ राजनीतिक गठबंधन के लिए बातचीत करने के लिए विकल्प खुले होने का संकेत दिया था.

May 23, 2025 09:55 (IST)

खरगे-राहुल ने कांग्रेस को मजाक का विषय बना दिया है: उप्र के उपमुख्यमंत्री मौर्य

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि इस ‘उबाऊ और थकाऊ जोड़ी’ ने पार्टी को ‘मजाक का विषय’ बना दिया है. मौर्य ने शुक्रवार को ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और ‘कांग्रेस के स्थायी अध्यक्ष’ श्री राहुल गांधी की उबाऊ और थकाऊ जोड़ी ने उम्रदराज पार्टी को मजाक का विषय बना दिया है.’’

Advertisement
May 23, 2025 09:28 (IST)

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. IMD के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, शहर में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।. इन मौसमी स्थितियों के कारण तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलने का हालिया रुझान बना रहेगा. 

May 23, 2025 08:45 (IST)

सैन डिएगो में विमान हादसा, 2 की मौत, 8 घायल

अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी शहर सैन डिएगो के एक इलाके में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार सुबह घटी. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 3:45 बजे टिएरासांटा पड़ोस में स्थित एक सैन्य आवास परिसर में हुई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना स्थल मोंटगोमेरी-गिब्स एक्जीक्यूटिव हवाई अड्डे से लगभग दो मील पूर्व में हुई. पुलिस ने कहा कि वे इस बात की इस वक्त पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि इस क्रैश की चपेट में आने से किसी और व्यक्ति की जमीन पर मौत हुई या नहीं. सैन डिएगो पुलिस विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दुर्घटना से पड़ोस की लगभग 10 इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

Advertisement
May 23, 2025 07:52 (IST)

भारत में फिर से पैर पसार रहा कोरोना, जानें किस राज्य में कितने मामले

कोरोना एक बार फिर से पैर पसारता दिख रहा है. इस साल अब तक भारत में कोरोना के 257 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, गुजरात और केरल में सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि मरीजों में ज्यादा लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं.

May 23, 2025 07:05 (IST)

पाकिस्तान न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य राजीव राय

रूस गए भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के रुख का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की और रूस के समर्थन की सराहना की. समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "रूस हमारा ऐतिहासिक मित्र है, जो हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़ा है... पाकिस्तान न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है, क्योंकि दुनिया में ऐसी कोई आतंकवादी घटना नहीं हुई है, जिसके तार पाकिस्तान से न जुड़े हों" रूस को भारत का खास दोस्त बताते हुए राय ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल सबूत लेकर आया है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को अलग-थलग करना सभी के लिए जरूरी है."

May 23, 2025 06:36 (IST)

US में इज़रायली कर्मचारियों की हत्या से बढ़ीं भारत की सिरदर्दी, राजनियकों के लिए कड़ी सुरक्षा की कर सकता है मांग

अमेरिका की राजधानी में दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों की हत्या के मद्देनजर भारत द्वारा अमेरिकी अधिकारियों से वाशिंगटन डीसी में अपने राजनयिकों और दूतावास की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह करने की उम्मीद है. एक सूत्र ने कहा, "हमारे राजनयिकों की सुरक्षा एक संवेदनशील मामला है. दो इजरायली दूतावास अधिकारियों के साथ जो कुछ हुआ, उसके बाद हम इस मुद्दे पर बारीकी से विचार कर रहे हैं."

Featured Video Of The Day
Visakhapatnam Steel Plant में लगी भयानक आग, आसमान में उठे धुएं के गुबार! | News Headquarter
Topics mentioned in this article