यूपी सीएम योगी ने लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. चुनाव में उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस ने फोन कर ट्रंप को जीत की बधाई दी है. वर्धा जिले के भूगांव स्टील कंपनी में आग लगने से 16 कर्मचारी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर है. आग पर काबू पा लिया गया है. इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर ये घटना कैसे हुई.
LIVE UPDATES : -
गुजरात के वलसाड में एक फार्मा कंपनी में आग लगी
वलसाड में एक फार्मा कंपनी में आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शाहरुख को कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज
मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. धारा 308(4), 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
'आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2024' के उद्घाटन सत्र में क्या बोले गृह मंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2024' के उद्घाटन सत्र में कहा, "...आजादी के 75 साल बीत चुके हैं. देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा बनाए रखने के लिए अब तक 36,468 पुलिस कर्मियों ने बलिदान दिया है. मैं आज उन सभी को उनके सर्वोच्च बलिदान देने के जज्बे के लिए श्रद्धांजलि देना चाहता हूं और देश की ओर से उनके परिवारों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने के 10 साल के भीतर भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ ठोस रणनीति अपनाई. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के उनके नारे को आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है. भारत के अंदर आतंकवाद से लड़ने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार हुआ है."
राजकीय सम्मान के साथ लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार
लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार आज पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.
लोक गायिका शारदा सिन्हा के अंतिम संस्कार में उमड़े लोग
देश की लोकप्रिय लोक गायिका शारदा सिन्हा आज अपने अंतिम सफर पर निकल गईं. पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास से उनकी अंतिम यात्रा गुलबी घाट के लिए रवाना हुई. अपने गीतों के जरिए बिहार और भारत भर में मशहूर हुईं शारदा सिन्हा की अंतिम यात्रा में उनके बेटे अंशुमान ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए अर्थी को कंधा दिया. इस मौके पर उनके शुभचिंतक, चाहने वाले और क्षेत्रीय राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुईं.
ष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू INS हंसा पहुंचीं
गोवा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू INS हंसा पहुंचीं, जहां पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
राष्ट्रपति चुनाव की शिकस्त पर क्या बोलीं कमला हैरिस
राष्ट्रपति पद की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप से हार स्वीकार करने के तुरंत बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने समर्थकों से चुनाव परिणामों को स्वीकार करने का आग्रह किया और रिपब्लिकन पार्टी के नेता को सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण सुनिश्चित करने का वचन दिया. हॉवर्ड विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा रहीं हैरिस (60) ने विश्वविद्यालय में एक भावुक संबोधन में कहा कि ‘‘अमेरिका के लिए किए गए वादे की रोशनी हमेशा जलती रहेगी'' और उन्होंने इस अभियान को बढ़ावा देने वाली ‘‘लड़ाई'' को जारी रखने का संकल्प लिया.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’
- दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 367 दर्ज किया गया.
- नौ केंद्रों- आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी, सोनिया विहार, विवेक विहार, वाजीपुर में वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में दर्ज की गई.
- एक्यूआई 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव पर क्या बोले सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "महाराष्ट्र और झारखंड में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी...आज हर मुद्दे पर भाजपा बैकफुट पर है…"
सरकार बनने पर क्या करेगी एमवीए, उद्धव ठाकरे ने बताया
शिवसेना(UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैंने अभी शिवसेना की ओर से महा विकास अघाड़ी की सरकार आने के बाद हम क्या-क्या करेंगे, जनता की सेवा हम कैसे करेंगे, उसके लिए हमने वचननामा जनता के सामने रखा है...हम जो कहते हैं वो करते हैं...हमने कई वादें पूरे किए हैं और आज भी हमने जो वादे किए हैं, उन्हें हम जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद पूरा करेंगे..."
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई. सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित हुई.
इजरायली सेना का दावा, वेस्ट बैंक पर मारा गया एक फिलिस्तीनी
इजरायली सेना ने दावा किया है कि कथित तौर पर कार से टक्कर मारने और चाकू से हमला करने का प्रयास करने वाले फिलिस्तीनी शख्स को वेस्ट बैंक (इजरायली कब्जे वाले) में गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सेना ने बुधवार को बताया कि संदिग्ध ने रामल्लाह शहर के उत्तर में शिलोह जंक्शन पर नागरिकों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. बयान में कहा गया, 'इसके बाद वह वाहन से बाहर निकला और चाकू से हमला करने का प्रयास करने लगा.'
थोड़ी देर में लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार
प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
सीएम योगी ने दी छठ की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को छठ पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं. छठ एक हिंदू त्योहार है जो मुख्य रूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. चार दिवसीय यह त्योहार सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित है और इसमें पानी में खड़े होकर उपवास, पवित्र स्नान और ध्यान करना शामिल है.
ट्रंप प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत बने रहेंगे
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञों ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे, लेकिन आयात होने वाली वस्तुओं पर शुल्क लगाने जैसे कुछ मुद्दों पर असहजता की स्थिति हो सकती है. विशेषज्ञों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच कठिन मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिए जाने की संभावना है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ट्रंप के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है.
लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार आज
प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
बाइडेन आज राष्ट्र को करेगे संबोधित
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद आज जो बाइडेन राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं. बाइडेन ने ट्रंप को सत्ता परिवर्तन की शुरुआत के लिए व्हाइट हाउस बुलाया है. अमेरिका में हुई सत्ता परिवर्तन पर पूरी दुनिया की नजर है.
दिल्ली की हवा में जहर
देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार जहरीली होती जा रही है. आज भी राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'खराब' श्रेणी में है.
वर्धा जिले के भूगांव स्टील कंपनी में आग लगने से 16 कर्मचारी घायल
वर्धा जिले के भूगांव स्टील कंपनी में आग लगने से 16 कर्मचारी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर है. आग पर काबू पा लिया गया है. इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर ये घटना कैसे हुई.
कमला हैरिस ने ट्रंप को किया फोन
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. चुनाव में उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस ने फोन कर ट्रंप को जीत की बधाई दी है. इस दौरान दोनों में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण पर चर्चा हुई.