यूक्रेन युद्ध के प्रभाव को कम करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं भारत और फ्रांस : राजदूत इमैनुएल लेनैन

लेनैन ने कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भी, हम यह नहीं चाहते हैं और मुझे यकीन है कि भारत नहीं चाहता कि कोई भी पड़ोसी आक्रामकता से सीमाओं पर अतिक्रमण करे.’’

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
नई दिल्ली:

फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनैन ने कहा है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध बिना उकसावे के ‘खुलेआम हमला' है. उन्होंने कहा कि फ्रांस और भारत खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर युद्ध के नतीजों के प्रभाव को कम करने के तरीकों पर काम कर रहे हैं. राजदूत ने ‘पीटीआई-भाषा' को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि फ्रांस ने रूस द्वारा यू्क्रेन के चार क्षेत्रों के ‘अवैध' कब्जे की कड़ी निंदा की है और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून और यूक्रेन की संप्रभुता दोनों का गंभीर उल्लंघन बताया है.

संघर्ष को समाप्त करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान का स्वागत करते हुए, लेनैन ने कहा कि भारत और फ्रांस दोनों के नेता मास्को को बातचीत की मेज पर लौटने के वास्ते राजी करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि पुतिन साम्राज्यवाद के समय में लौटना चाहते हैं और हम यूरोप में, कहीं और भी इससे बचना चाहते हैं, खासकर इस क्षेत्र में, जहां मैं बात कर रहा हूं.''

लेनैन ने कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भी, हम यह नहीं चाहते हैं और मुझे यकीन है कि भारत नहीं चाहता कि कोई भी पड़ोसी आक्रामकता से सीमाओं पर अतिक्रमण करे.''

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के हिस्सों को रूस में ‘अवैध तरीके से शामिल करने' संबंधी संधियों पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद सात महीने से जारी युद्ध में तनाव और बढ़ गया. पुतिन के इस नवीनतम कदम पर यूरोपीय संघ ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त बयान जारी कर चार क्षेत्रों- दोनेत्स्क,लुहांस्क, खेरसन और जापोरिज्जिया- के अवैध विलय को खारिज करते हुए उसकी निंदा की थी.

राजदूत ने कहा कि फ्रांस भारत के निर्णय की स्वायत्तता का ‘बहुत सम्मान' करता है और पिछले महीने समरकंद के उज़्बेक शहर में पुतिन के साथ एक बैठक के दौरान मोदी की उस टिप्पणी की सराहना करता है कि ‘आज का युग युद्ध का नहीं है.'

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह हमेशा की तरह एक बहुत ही स्वागत योग्य टिप्पणी है और आपने देखा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी का उल्लेख और उद्धरण दिया है.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें ठीक इसी तरह के बयानों की जरूरत है, जो पुतिन से इस युद्ध को रोकने और बातचीत की मेज पर वापस लौटने का आह्वान करते हैं.''

Advertisement

भारत युद्ध को तत्काल समाप्त करने और बातचीत के माध्यम से संघर्ष के समाधान का आह्वान करता रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम एक साथ क्या कर सकते हैं? बहुत कुछ. हम खाद्य सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा पर युद्ध के नतीजों के प्रभाव को कम करने के तरीके पर काम कर रहे हैं.''

यूक्रेन संकट पर फ्रांस और भारत एक-दूसरे के संपर्क में रहे हैं और हाल के महीनों में मोदी और मैक्रों के बीच टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह मुद्दा प्रमुखता से उठा था. लेनैन ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि यह एक देश द्वारा दूसरे देश पर बिना किसी उकसावे की कार्रवाई है और यह अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है.''

Advertisement

यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर रूस के कब्जे पर लेनैन ने कहा कि फ्रांस इस अवैध कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है. उन्होंने कहा, ‘‘यह अंतरराष्ट्रीय कानून और यूक्रेन की संप्रभुता दोनों का गंभीर उल्लंघन है. हम यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे.''

यूक्रेन पर रूस के हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए राजदूत ने कहा कि भारत और फ्रांस दोनों के नेता राष्ट्रपति पुतिन को युद्ध समाप्त करने के वास्ते राजी करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम एक साथ बहुत काम कर रहे हैं. हम स्पष्ट रूप से पुतिन को कूटनीति के रास्ते पर वापस लाने, बातचीत करने के लिए मनाने की कोशिश भी कर सकते हैं. भारत-फ्रांस द्विपक्षीय संबंधों के बारे में राजदूत ने दोनों देशों के बीच दोस्ती को ‘बहुत स्वाभाविक और मजबूत' बताया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच 75 वर्षों से अधिक समय से साझेदारी है और हम हमेशा अच्छे और बुरे समय में एक-दूसरे के पक्ष में खड़े रहे हैं. हमारी दोस्ती बहुत स्वाभाविक है, बहुत मजबूत है.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारी रणनीतिक साझेदारी को अगले वर्ष 25 साल हो रहे हैं. यह बराबरी की साझेदारी है और यह एक-दूसरे की रणनीतिक स्वायत्तता को बढ़ावा देने वाली साझेदारी है. हम दो महान स्वतंत्र देश हैं.''

राजदूत ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग अब कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर और डिजिटल जैसे नए क्षेत्रों में भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने सहयोग का विस्तार कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हम कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और जलवायु मुद्दों पर मिलकर काम करते हैं. और हम इस दिशा में भारत के साथ और भी अधिक प्रयास करना चाहते हैं. कुछ दिनों पहले हमारे विदेश मंत्री की (भारत) यात्रा के दौरान, यह घोषणा की गई थी कि हमारे दोनों देश इन लक्ष्यों के अनुरूप कंपनियों द्वारा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहल को बढ़ावा देने के लिए एक संयुक्त कोष की शुरुआत कर रहे हैं.''

Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर