'इंडिया' गठबंधन एजेंडा-विहिन, इसका मकसद केवल प्रधानमंत्री मोदी को हटाना है : देवेन्द्र फडणवीस

फडणवीस ने दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्य अपने राजनीतिक हितों को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. भाजपा नेता ने कहा, ‘‘पांच राजनीतिक दल पहले ही प्रधानमंत्री पद में गहरी रुचि दिखा चुके हैं. यदि वे किसी नाम को अंतिम रूप देते हैं, तो भी नाम लोगों को स्वीकार्य होना चाहिए.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों के ‘इंडिया' गठबंधन को ‘‘एजेंडा-विहिन'' करार देते हुए कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पद से हटाना है. वहीं, भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के  प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने ‘इंडिया' गठबंधन को ‘‘जानवरों का झुंड'' करार दिया.

मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली, 28 राजनीतिक दलों वाले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' की बैठक में 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे. फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन एजेंडा-विहिन है. उनका एकमात्र मकसद मोदी को उनके पद से हटाना है.''

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जब मोदी ने लोगों के मन में जगह बना ली है, तो 36 नहीं, बल्कि 100 पार्टियां भी एक साथ आ जाएं, तो भी उन्हें हटा नहीं सकतीं. वह अपनी कड़ी मेहनत, गरीब हितैषी नीतियों और अपने काम के प्रति समर्पण के कारण लोगों के दिल में बसे हैं.''

फडणवीस ने दावा किया कि ‘इंडिया' गठबंधन के सदस्य अपने राजनीतिक हितों को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. भाजपा नेता ने कहा, ‘‘पांच राजनीतिक दल पहले ही प्रधानमंत्री पद में गहरी रुचि दिखा चुके हैं. यदि वे किसी नाम को अंतिम रूप देते हैं, तो भी नाम लोगों को स्वीकार्य होना चाहिए.''

इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन कुछ और नहीं बल्कि जानवरों का एक झुंड है. वे खुद को बड़ा बदलाव करने में सक्षम बताते हैं लेकिन उनके दावे पहले ही खारिज हो चुके हैं.'' बावनकुले ने दावा किया कि 28 दलों वाले ‘इंडिया' गठबंधन की कुछ पार्टियां ऐसी हैं जिनके पास महाराष्ट्र में एक भी कार्यकर्ता नहीं है.

भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भी इसी तरह के प्रयास किए थे लेकिन वे असफल रहे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

नए सेवा कानून का परीक्षण करेगा सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली सरकार की अर्जी पर केंद्र को नोटिस

सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक बुलाया संसद का "विशेष सत्र", फिलहाल एजेंडे की जानकारी नहीं

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात
Topics mentioned in this article