सबक सिखाना ही... पाकिस्तान पर भारत के एयरस्ट्राइक पर असदुद्दीन ओवैसी ने और क्या कुछ कहा, पढ़ें

असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

भारत की एयरस्ट्राइक पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली:

भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान में बसे आतंकी ठिकानों पर कहर बनकर टूटा है. भारत के एयरस्ट्राइक में अभी तक 62 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. आतंकियों पर भारत के एयरस्ट्राइक को लेकर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. उन्होंने भारत की इस कार्रवाई को लेकर भारतीय सेना की तारीफ की है. 

असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं. पाकिस्तान के डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो. पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए. जय हिंद.
 

Topics mentioned in this article