पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री खत्म, कैसे मची जैश-लश्कर के अड्डों में तबाही , सैटेलाइट तस्वीरों में देखें

पाकिस्तान के मुरीदके और बहावलपुर में आतंक के अड्डे पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. लश्कर और जैश के यही ठिकाने आतंकियों के पनाहगार थे. यहीं से उनको आतंक फैलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी. अब ये ठिकाने पूरी तरह से नेस्तनाबूत हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पाकिस्तान में तबाही की सैटेलाइट तस्वीरें.

पहलगाम आतंकी हमले के महज 15 दिनों के भीतर बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक (Pakistan Airstrike) कर 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. जिससे पाकिस्तान बुरी तरह से तिलमिलाया हुआ है. बुधवार तड़के 1.30 बजे भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों के कई ठिकाने तबाह कर दिए. पाकिस्तान की सीमा में घुसे बिना की गई इस स्ट्राइक में जैश-ए- मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकाने नेस्तनाबूत हो गए हैं. बहावलपुर और मुरीदके समेत अन्य जगहों पर कितना नुकसान हुआ है, ये दिखाने के लिए न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरें ही काफी हैं. 

ये भी पढ़ें- मुरीदके और बहावलपुर, 100 किमी अंदर तक वार... ऐसा घुसकर मारा कि बिलबिला गया हाफिज और मसूद-

पाकिस्तान में इन 9 आतंकी ठिकानों पर हुई एयरस्ट्राइक

  1. मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर - जैश
  2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके - लश्कर
  3. सरजल, तेहरा कलां - जेईएम
  4. महमूना जोया, सियालकोट - एचएम
  5. मरकज़ अहले हदीस, बरनाला - लश्कर
  6. मरकज़ अब्बास, कोटली - जैश
  7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली - एचएम
  8. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद - लश्कर
  9. सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद - जेईएम

मुरीदके में तबाही की तस्वीरें देखिए

इन सैटेलाइट तस्वीरों में वहां हुई तबाही का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब में मौजूद बहावलपुर और मुरीदके जैश और लश्कर का गढ़ है. यहीं से ये दोनों आतंकी संगठन अपने आंतंक का अड्डा चला रहे थे. बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय था, जो अब मलबे में तब्दील हो चुका है. 

बहावलपुर-मुरीदके में आतंकी ठिकाने तबाह

 बहावलपुर और मुरीदके शहर में भारत की एयरस्ट्राइक से कितना नुकसान हुआ है, इसे मैक्सार टेक्नोलॉजीज़ द्वारा ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है. इन तस्वीरों में बहावलपुर की जामिया मस्जिद और पाकिस्तान के मुरीदके में मिसाइल स्ट्राइक से पहले और बाद में हुए नुकसान को दिखाया गया है. तीन तस्वीरों में टूटे ढांचे दिखाई दे रहे हैं. 

10 मिनट, 4 हमले, 4 इमारतें ध्वस्त

पाकिस्तान के शेखपुरा जिले के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर उस्मान जलीस ने बताया कि आधी रात के आसपास, भारत ने दो मिसाइलें परिसर में दागीं और अन्य दो हमले थोड़ी देर के बाद किए गए. 10 मिनट से भी कम समय में कुल चार हमले हुए और चार इमारतें ध्वस्त कर दी गईं. जिनमें से एक प्रशासनिक ब्लॉक और मस्जिद है, और इसके अलावा दो आवास भी शामिल हैं. 

Advertisement

मुरीदके में ड्रोन से हमले, आतंकी ढांचे तबाह

पाकिस्तान के मुरीदके में जब ड्रोन हमला हुआ तब वहां का मंजर कैसा था, ये बुधवार को एक स्थानीय युवक ने भी बयां किया था. उसने बताया कि रात के करीब 12:45 बजे पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए और उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया. और सब कुछ तहस-नहस हो गया. अब तबाही की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें आतंक के गढ़ में सेना की कार्रवाई को देखा और समझा जा सकता है.