मानव बम के रूप में हमला कर सकते हैं आतंकी, 15 अगस्‍त को लेकर खुफिया एजेंसियों का अलर्ट: सूत्र

सूत्रों से खबर आ रही है कि आतंकी मानव बम के रूप में हमला कर सकते हैं. इस खतरे को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाती है. जब स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां पूरे देश में जोर-शोर से चल रही है. इस बीच सूत्रों से खबर आ रही है कि आतंकी देश में दहशत फैलाने की फिराक में है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त के मौके पर आतंकी मानव बम के रूप में हमला कर सकते हैं. इसी खतरे को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि आतंकी वीवीआईपी को अपना निशाना बना सकते हैं. जम्मू कश्मीर में ताजा हमलों के बाद ज्यादा चौकसी बरतने की सलाह दी गई है.

आतंकियों का क्या प्लान

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लश्कर ए तैयबा ,टीआरएफ और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों की हर तरह से मदद कर रही है और इन संगठनों को हमले करने के लिए उकसा रही है. कठुआ, डोडा, उधमपुर, पुंछ और राजौरी में जिस तरह से हाल ही में हमले हुए हैं, उसे देखते हुए चौकन्ना रहने की सलाह दी गई है. इस तरह के इनपुट मिले हैं कि हथियारबंद आतंकी अभी भी भारत में मौजूद है और इनके प्लान के मुताबिक वीआईपी लोगों को निशाना बनाया जा सकता है.

इन जगहों को किया जा सकता है टारगेट

भीड़भाड़ वाली जगहों और आईकॉनिक जगहों को टारगेट किया जा सकता है. जैश ए मोहम्मद और लश्कर के लिए दिल्ली हमेशा प्राइम टारगेट रही है. पाकिस्तान ड्रोन के जरिए लगातार पुंछ और जम्मू में हथियार भेज रहा है. आतंकी अंडरवर्ल्ड के क्राइम सिंडिकेट का इस्तेमाल पैसे और हथियार पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई वीवीआईपी और प्रधानमंत्री काफी देर तक खुले में बैठते हैं.

Advertisement

दिल्ली में खास चौकसी बरतने की सलाह

ऐसे में भारत से नफरत करने वाले गड़बड़ी फैला सकते हैं. इनमे पाकिस्तानी आतंकी संगठन,ग्लोबल जिहादी ग्रुप,घरेलू आतंकी संगठन, सिख आतंकी ग्रुप,उत्तर पूर्व के उग्रवादी संगठन हैं. कुछ ऐसे भी लोग हो सकते हैं जो सरकार के फैसलों ने नाराज हों. दिल्ली एयरपोर्ट पर और दिल्ली की सीमाओं पर खास चौकसी बरतने के लिए कहा गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Brahma Chellaney ने कहा- 'आरोपों से बिगड़ते हैं रिश्ते'