स्वतंत्रता दिवस : भारत-पाक सीमा पर 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलायेगा BSF

सीमा सुरक्षा बल के (राजस्थान फ्रंटियर) के महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी ने बताया कि 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीएसएफ तारबंदी पर अपनी चौकसी को बढ़ा देता है. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि बीएसएफ पूरे साल सरहद पर चौकस रहता है, लेकिन इन दिनों वह ज्यादा अलर्ट हो जाता है.’’

Advertisement
Read Time: 14 mins

जैसलमेर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलायेगा. स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मद्देनजर, घुसपैठ व तस्करी की आशंकाओं को देखते हुए ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

बीएसएफ के अनुसार, इस दौरान बल भारत-पाकिस्तान सरहद के पास तारबंदी के करीब कड़ी नजर रखेगा और गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. ऊंटों से गश्त और पैदल गश्ती भी बढ़ाई जाएगी. 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी ताकि सीमा पार से किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सकें.

सीमा सुरक्षा बल के (राजस्थान फ्रंटियर) के महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी ने बताया कि 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीएसएफ तारबंदी पर अपनी चौकसी को बढ़ा देता है. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि बीएसएफ पूरे साल सरहद पर चौकस रहता है, लेकिन इन दिनों वह ज्यादा अलर्ट हो जाता है.''

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ-साथ सभी अधिकारी भी सीमा पर रहेंगे तथा चौकसी पर नजर रखेंगे. संवेदनशील इलाकों में जवानों की विशेष तैनाती की जाएगी. रस्तोगी ने बताया, ‘‘आपरेशन अलर्ट में बीएसएफ की सभी शाखाओं के अधिकारी और जवान हिस्सा लेंगे. सरहद पर रेगिस्तानी इलाकों में दूर-दूर, वीरान जगहों से किसी भी तरह की घुसपैठ न हो इसको लेकर सीमा सुरक्षा बल विशेष व्यवस्था करता है. ऑपरेशन अलर्ट 11 अगस्त से शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगा.''
ये भी पढ़ें ---
"महिला-विरोधी पुरुष..." : राहुल गांधी के ख़िलाफ़ स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप
"आप INDIA नहीं, क्योंकि आप भ्रष्टाचार का पर्याय हैं..." : स्मृति का विपक्ष पर वार

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
MUDA Scam: Karnataka CM Siddaramaiah और वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman के खिलाफ FIR की ये है वजह