
बक्सर:
देश आजादी के 75 साल पूरा होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. इस मौके पर देशभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बिहार के बक्सर जिले में सैकड़ों छात्रों ने रविवार को भारत के नक्शे के आकार की 75 मीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई. इस वाकये को रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया.
यह कार्यक्रम बक्सर के एमपी हाई स्कूल मैदान में हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और माउंट एवरेस्ट को दो बार फतह करने वाली पहली महिला पर्वतारोही संतोष यादव ने भाग लिया.
केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे भी ने कहा, "यह एक विश्व रिकॉर्ड है और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गर्व की बात है." मंत्री ने प्रतिभागियों को वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया द्वारा जारी एक प्रमाण पत्र भी सौंपा.
Featured Video Of The Day

Pahalgam के Terrorists के सिर में ही गोली क्यों मारी? गृहमंत्री Amit Shah का खुलासा | NDTV India