दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को शहर में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. इस दौरान रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

अब दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

पूरे देश में फैली कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कहर के बीच अब दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को यह फैसला लिया है. यह नाइट कर्फ्यू शहर में 30 अप्रैल तक लागू रहेगा. इस दौरान रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा.

किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध?

नाइट कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी. जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं उनको छूट होगी लेकिन ई-पास लेना होगा. राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई-पास के जरिए ही मूवमेंट की छूट होगी. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी ई-पास के जरिए ही मूवमेंट की इजाजत होगी. आईडी कार्ड दिखाने पर प्राइवेट डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल स्टाफ को भी छूट मिलेगी

वैध टिकट दिखाने पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने-जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी. गर्भवती महिलाओं और इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को छूट मिलेगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, दिल्ली मेट्रो, ऑटो, टैक्सी आदि को तय समय के दौरान उन्हीं लोगों को लाने ले जाने की इजाजत होगी जिनको नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में कोरोना की नई गाइडलाइन :जानिए क्या खुला-क्या बंद, टैक्सी-बस के लिए भी नई शर्तें

जरूरी सेवाओं में लगे सभी विभागों के लोगों को छूट दी जाएगी. दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है की यह लोगों के मूवमेंट को लेकर है ना कि जरूरी सामान और जरूरी सेवाओं को लेकर. इसेंशियल सर्विसेज़ को इस आदेश से मुक्त रखा गया है.

दिल्ली में तेजी से बढ़े हैं संक्रमण के मामले

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में जबरदस्त तेजी से कोरोना के मामलों में तेजी आई है. सोमवार की शाम को पिछले चौबीस घंटों में 3548 नए मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हुई है. 1 दिसंबर के बाद पहली बार पॉजिटिविटी रेट 5% के पार हुआ है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 5.54% रहा, 1 दिसंबर को 6.85% था.