BBC के ऑफिसों में इनकम टैक्स सर्वे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि BBC पर छापे की ख़बर ‘वैचारिक आपातकाल' की घोषणा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
नई दिल्ली:

आयकर विभाग ने आज कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन' चलाया. प्रसारक द्वारा 2002 के गुजरात दंगों और भारत पर दो-भाग के वृत्तचित्र को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई. वहीं अब इस कार्रवाई पर विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रिया आ रही है और जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि BBC पर छापे की ख़बर ‘वैचारिक आपातकाल' की घोषणा है. एक ओर अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा ,शासन-प्रशासन जब अभय एवं निर्भय की जगह भय और उत्पीड़न के प्रतीक बन जाएं तो समझ लेना चाहिए उनका अंत निकट है.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स का सर्वे की ख़बर वाह वाकई? कितना अप्रत्याशित.

Advertisement
Advertisement

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने इस मामले में कहा कि बीबीसी कार्यालय पर छापे का कारण और प्रभाव बिल्कुल स्पष्ट है. सच बोलने वालों को GOI बेशर्मी से परेशान कर रही है. चाहे वह विपक्षी नेता हों, मीडिया, कार्यकर्ता या कोई और.. सच्चाई के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ती है.

Advertisement

सीपीआई (एम) के सांसद जॉन ब्रिट्स ने मामले पर कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कैसे प्रतिक्रिया देंगे?

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा, ये दिखाता है कि मोदी सरकार आलोचना से डरी हुई है. हम डराने-धमकाने के इन हथकंडों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. यह अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैया अब और नहीं चल सकता.

भाकपा के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने इस मामले पर कहा, जब पीएम मोदी G-20 की अध्यक्षता करेंगे, तो वे प्रेस की स्वतंत्रता पर भारत के रिकॉर्ड के बारे में पूछेंगे. क्या वह सच का पूरा उत्तर दे सकेंगे ?

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ये कैसा लोकतंत्र है? जो भी इनके खिलाफ बोलेगा या लिखेगा, उसका यही हश्र होगा. जिसको भी बोलना या लिखना हो, पहले इन्हें दिखाना होगा, वरना बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा. आखिर सरकारी तोतों का कितना और कब तक दुरुपयोग करेगी  @narendramodi सरकार ?

शिवसेना उद्धव ठाकरे खेमे के नेता, और राज्यसभा सांसद, संजय राउत ने कहा कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है. हम भारतीय लोकतंत्र के लिए अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे! जय हिंद!

गौरतलब है कि आयकर विभाग के 39 लोग BBC के दफ्तरों में सर्वे कर रहे हैं. कस्तूरबा गांधी मार्ग में हिंदुस्तान टाइम्स बिल्डिंग के छठी मंजिल पर बीबीसी का ऑफिस है. अकाउंट्स डिपार्टमेंट मैनली मुंबई ऑफिस से ही ऑपरेट होता है. मुंबई में 15 अधिकारी है आयकर विभाग के सर्वे में. वहीं, दिल्ली में आईटी की 24 लोगों की टीम बीबीसी ऑफिस में मौजूद है. कुल चार टीम है, जिसमें एक टीम में आईटी के 6 लोग शामिल हैं.

वहीं ब्रिटेन के सार्वजनिक प्रसारक बीबीसी ने कहा कि भारतीय आयकर विभाग के अधिकारी नयी दिल्ली और मुंबई स्थित उसके कार्यालयों में हैं तथा वह उनके साथ पूरा सहयोग कर रहा है. अधिकारियों ने नयी दिल्ली में बताया कि आयकर विभाग ने मंगलवार को कथित कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में ‘सर्वे ऑपरेशन' चलाया. बीबीसी के प्रेस कार्यालय ने ट्वीट किया, 'आयकर अधिकारी इस समय नयी दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी.''

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!