अगर आपकी इनकम टैक्सेबल नहीं है तो क्या आपको भरना चाहिए ITR? क्या हैं इसके फायदे?

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में बस एक दिन का समय बचा है, ऐसे में अगर आप रिटर्न फाइल नहीं कर रहे हैं क्योंकि आपकी आय टैक्सेबल नहीं है तो एक बार इसके फायदे जरूर पढ़ लें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
इनकम टैक्स फाइल करने के बहुत से फायदे हैं, जरूर जानिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Income Tax Return Filing : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. अगर आपने अभी तक रिटर्न फाइल नहीं किया है तो जरूर कर लीजिए. इनकम टैक्स एक्ट के मुताबिक, 2.5 लाख से ज्यादा सालाना आय रखने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से रिटर्न फाइल करना चाहिए. ड्यू डेट के पहले अपना रिटर्न नहीं फाइल करने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. अलग-अलग आय वर्ग के लोगों को अलग-अलग जुर्माना भरना पड़ता है. 

लेकिन असली सवाल यह कि अगर आपकी आय टैक्सेबल नहीं है, यानी आपकी आय पर टैक्स नहीं कटता या फिर अगर कोई रिफंड भी नहीं बनता तो भी क्या आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करनी चाहिए या नहीं? 

दरअसल हां, अगर आपकी सालाना आय पर आप टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे हैं चाहे भले ही कोई टैक्स कट नहीं बनता हो या फिर रिफंड न मिलता हो, आपको इसके कई फायदे मिलते हैं. आपका आईटीआर कई मामलों में आपको कई लाभ पहुंचा सकता है, वहीं कई मौकों पर अहम दस्तावेज का काम कर सकता है.

क्या है ITR फाइल करने के फायदे?

नहीं भरना होता जुर्माना

सबसे पहली बात आपको आईटीआर न भरने के लिए या फिर देरी से भरने के लिए निर्धारित जुर्माना नहीं भरना पड़ता. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आपका रिकॉर्ड क्लीन रहता है. वहीं, आप कानूनी पचड़ों के झंझट से भी बच जाते हैं. इनकम टैक्स एक्ट की धारा 234F के तहत अगर आपकी सालाना आय 5 लाख से कम है तो आपको 1,000 और इससे ज्यादा की आय पर 10,000 का जुर्माना भरना पड़ता है. ऐसे में आपकी ड्यूटी बनती है कि आप अपना टैक्स रिटर्न फाइल करें.

एक्स्ट्रा इंटरेस्ट से बच जाएंगे

आईटीआर फाइल नहीं करने की स्थिति में, आपके ऊपर किसी स्थिति में बने रिटर्न पर ब्याज 1 फीसदी प्रति महीना बढ़ता रहता है, ऐसे में अगर आप आईटीआर फाइल नहीं करेंगे तो यह ब्याज की रकम बढ़ती ही जाएगी.

रिफंड क्लेम करना है तो

अगर आपके किसी निवेश में TDS (tax deducted at source) कटा है तो आपको रिफंड क्लेम करने के लिए आईटीआर भरना होगा. यानी रिफंड चाहिए तो आईटीआर भरिए.

Advertisement

क्रेडिट और लोन प्रोसेसिंग में मिलती है मदद

आईटीआर की रसीद ऐसे मौके पर काम आती है. अगर आप भविष्य में कभी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो यह मदद कर सकती है. बैंक और फाइनेंशियल कंपनियांं आपका क्रेडिट तय करने में आईटीआर की रसीद को वरीयता देती हैं. ऐसे में अगर आप अपना रिटर्न फाइल करते रहे हैं तो आपको लोन लेने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

क्रेडिट कार्ड और इंश्योरेंस कवर का नुकसान नहीं

बैंकिंग संस्था आईटीआर न फाइल किए जाने की स्थिति में आपकी क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्ट कर सकती है. वहीं, अगर आप ज्यादा कवर वाली इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास आईटीआर सबमिशन होना मददगार साबित हो सकता है. अगर आपके पास ऐसा कोई प्रूफ नहीं है तो आपकी इंश्योरेंस कंपनी आपको हाई कवर वाली पॉलिसी देने से इनकार कर सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article