मणिपुर में ताजा हिंसा के मद्देनजर 10,000 से अधिक अतिरिक्त सैनिकों की होगी तैनाती

केंद्र जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में 10,000 से अधिक अतिरिक्त सैनिक भेजेगा, जिससे राज्य में केंद्रीय बलों की कुल कंपनियों की संख्या 288 हो जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

केंद्र जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में 10,000 से अधिक अतिरिक्त सैनिक भेजेगा. इससे म्यांमार से सटे भारत के इस राज्य में केंद्रीय बलों की कुल कंपनियों की संख्या 288 हो जाएगी. राज्य के मुख्य सुरक्षा सलाहकार ने शुक्रवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी. 

मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने राज्य की राजधानी इंफाल में संवाददाताओं को बताया कि 90 कंपनियों, यानी करीब 10,800 केंद्रीय बलों के जवानों को शामिल किया जा रहा है. इसके साथ मणिपुर में तैनात कंपनियों की कुल संख्या 288 तक पहुंच गई है.

कुलदीप सिंह ने कहा कि, "हमें सेना की 90 कंपनियां मिल रही हैं. इसका एक बड़ा हिस्सा पहले ही इम्फाल पहुंच चुका है. हम नागरिकों के जीवन और संपत्तियों की रक्षा करने तथा संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी रखने के लिए बलों को तैनात कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, "कुछ ही दिनों में सभी क्षेत्रों को कवर कर लिया जाएगा. हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं. हर जिले में नए कोआर्डिनेशन सेल और ज्वाइंट कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे."

यह भी पढ़ें -

Explainer: हिंसा की आग में फिर से क्यों धधकने लगा मणिपुर? केंद्र और राज्य सरकार को चेतावनी

मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच अमित शाह ने वहां की सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की : सूत्र

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan On Caste Census: अगर इसका लाभ लेना होता तो Lok Sabha Election से पहले करवाते
Topics mentioned in this article