राजस्थान में बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी सूची में वसुंधरा राजे के करीबियों को मिली जगह

वसुंधरा राजे को दोबारा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पहले से घोषित नहीं किया गया है और हालांकि दूसरी और तीसरी सूची में उनके वफादारों को जगह दी गई है लेकिन यूनुस खान और अशोक परनामी जैसे विश्वासपात्रों को अभी तक टिकट नहीं दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

Rajasthan Assembly Elections 2023 ; राजस्थान में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी की तरफ से 58 नामों का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में पार्टी ने अपने अधिकतर वर्तमान विधायकों को टिकट दिया है. 200 सदस्यों वाले विधानसभा में पार्टी ने अब तक 186 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. घोषित उम्मीदवारों में से कई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के वफादार माने जाते हैं.  गौरतलब है कि राजे राज्य में पार्टी का सबसे प्रमुख चेहरा रही हैं. हालांकि, भाजपा ने अभी तक इस चुनाव में राजे की भूमिका को तय नहीं किया है. 

कौन होगा सीएम उम्मीदवार?

वसुंधरा राजे को दोबारा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पहले से घोषित नहीं किया गया है और हालांकि दूसरी और तीसरी सूची में उनके वफादारों को जगह दी गई है लेकिन यूनुस खान और अशोक परनामी जैसे विश्वासपात्रों को अभी तक टिकट नहीं दिया गया है. इस राउंड में भी नागौर के डीडवाना से टिकट मिलने की उम्मीद कर रहे यूनुस खान को टिकट नहीं मिल पाई. राज्य के अन्य नेताओं के विपरीत, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जो केंद्र की राजनीति में हैं उनमें से सबसे अधिक आधार वाली नेताओं में वसुंधरा राजे ही मानी जाती है. लेकिन इस चुनाव में बीजेपी अब तक उन्हें लेकर कोई घोषणा करती नजर नहीं आ रही हैं.

वसुंधरा राजे के 22 वफादारों को मिली टिकट

बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व के फॉर्मूले के तहत आगामी चुनाव लड़ रही है. वहीं उसने अपनी पहली और दूसरी सूची के बीच राजे के प्रति अपना रुख भी नरम कर लिया है. गौरतलब है कि बीजेपी की पहली सूची में सात सांसदों को मैदान में उतारा गया था और उनके कई वफादारों को टिकट नहीं दिया गया था. वहीं दूसरी सूची में उनके 27 वफादारों को जगह दी गई थी. वसुंधरा राजे को उनकी पारंपरिक सीट झालरापाटन भी दी गई है. और इस सूची में उनके कम से कम 22 वफादारों को जगह दी गई है.

Advertisement

अशोक गहलोत के खिलाफ भी उम्मीदवार की हुई घोषणा

इस बार, भाजपा ने उन नेताओं के नाम भी घोषित कर दिए हैं जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के दूसरे दिग्गज नेता सचिन पायलट के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ को सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में गहलोत के खिलाफ खड़ा किया गया है. पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता टोंक से सचिन पायलट के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में Modi की 'गेम बदलने' वाली रैली, जानिए क्यों इतने जोश में है BJP
Topics mentioned in this article