झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण कई मायनों में सत्ता का द्वार खोलने में निर्णायक भूमिका निभाएगा. इस चरण में 20 नवंबर को कुल 38 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो सहित चार कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह और बेबी देवी की किस्मत का फैसला होगा. इसके अलावा कल्पना सोरेन, सीता सोरेन, लुईस मरांडी और लोबिन हेंब्रम पर भी सभी की नजरें टिकीं होंगी. दूसरे चरण में 11 पूर्व मंत्री भी चुनावी अखाड़े में हैं.
स्टीफन मरांडी, हेमलाल मुर्मू, बसंत सोरेन, लुईस मरांडी, बादल पत्रलेख, रंधीर सिंह, सुरेश पासवान, प्रदीप यादव, जेपी पटेल, मथुरा महतो और जलेश्वर महतो की भी किस्मत का फैसला होगा. बताते चलें कि 38 सीटों के लिए कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 472 पुरुष और 55 महिला उम्मीदवार हैं. एक जेंडर उम्मीदवार भी चुनावी अखाड़े में है.
राष्ट्रीय दल से 73 प्रत्याशी हैं, जिनमें 60 पुरुष और 13 महिलाएं हैं. मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय झारखंड की पार्टियों के 28 उम्मीदवार भी चुनावी रण में हैं. इसमें 23 पुरुष और पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 257 है. इस दूसरे चरण के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भी खेल बिगाड़ सकते हैं. वहीं इस चरण में जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम की भी अग्निपरीक्षा होगी. जयराम महतो खुद डुमरी और बेरमो से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
वहीं लोकसभा में डेढ़ लाख से अधिक वोट पाने वाले जेएलकेएम उम्मीदवार देंवेंद्रनाथ महतो सिल्ली से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के सामने हैं. दूसरे चरण के पांच सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार हैं. धनवार में बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी के सामने जेएमएम के निजामुद्दीन अंसारी और सीपीआई-एमएल के राजकुमार यादव भी मैदान में हैं.
डुमरी में मंत्री बेबी सामने आजसू की यशोदा देवी हैं. लेकिन इस सीट से जयराम महतो भी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बन रहे हैं. गोमिया में जेएलकेएम के अमरेश महतो भी चुनावी गणित को बिगाड़ सकते हैं. वैसे तो इस सीट पर जेएमएम के योगेंद्र प्रसाद और आजसू के लंबोदर महतो आमने-सामने हैं.
बेरमो में मुकाबला दिलचस्प होगा. इस सीट से कांग्रेस के जयमंगल सिंह, बीजेपी के रवींद्र पांडेय और जेएलकेएम के जयराम महतो चुनावी रण में हैं. यहां भी त्रिकोणीय संघर्ष के आसार हैं. सिल्ली में भी त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बन रहे हैं. यहां जेएमएम के अमित महतो, आजसू के सुदेश महतो और जेएलकेएम के देवेंद्रनाथ महतो चुनावी अखाड़े में हैं.
बरहेट
- हेमंत सोरेन(जेएमएम)
- गमालियेल हेंब्रंम(बीजेपी)
बोरियो
- धनंजय सोरेन(जेएमएम)
- लोबिन हेंब्रम(बीजेपी)
राजमहल
- एमटी राजा(जेएमएम)
- अनंत ओझा(बीजेपी)
लिट्टीपाड़ा
- हेमलाल मुर्मू(जेएमएम)
- बाबूधन मुर्मू( बीजेपी)
पाकुड़
- निशात आलम(कांग्रेस)
- अजहर इस्लाम(आजसू)
महेशपुर
- स्टीफन मरांडी(जेएमएम)
- नवनीत हेंब्रम( बीजेपी)
शिकारीपाड़ा
- आलोक सोरेन( जेएमएम)
- परितोष सोरेन( बीजेपी)
नाला
- रवींद्रनाथ महतो(जेएमएम)
- माधवचंद्र महतो(बीजेपी)
जामताड़ा
- इरफान अंसारी(कांग्रेस)
- सीता सोरेन(बीजेपी)
दुमका
- बसंत सोरेन(जेएमएम)
- सुनील सोरेन(बीजेपी)
जामा
- लुईस मरांडी(जेएमएम)
- सुरेश मुर्मू( बीजेपी)
जरमुंडी
- बादल पत्रलेख( कांग्रेस)
- देवेंद्र कुंवर( बीजेपी)
मधुपुर
- हफीजुल हसन( जेएमएम)
- गंगानारायण सिंह( बीजेपी)
सारठ
- चुन्ना सिंह( जेएमएम)
- रंधीर सिंह( बीजेपी)
देवघर
- सुरेश पासवान(राजद)
- नारायण दास(बीजेपी)
पोड़ैयाहाट
- प्रदीप यादव(कांग्रेस)
- देवेंद्रनाथ सिंह(बीजेपी)
गोड्डा
- संजय प्रसाद यादव(राजद)
- अमित मंडल(बीजेपी)
महगामा
- दीपिका पांडेय सिंह(कांग्रेस)
- अशोक कुमार भगत( बीजेपी)
रामगढ़
- ममता देवी(कांग्रेस)
- सुनीता चौधरी( आजसू)
मांडू
- जेपी पटेल(कांग्रेस)
- तिवारी महतो(आजसू)
धनवार
- निजामुद्दीन अंसारी(जेएमएम)
- बाबूलाल मरांडी(बीजेपी)
बगोदर
- विनोद सिंह(सीपीआइ-एमएल)
- नागेंद्र महतो(बीजेपी)
जमुआ
- केदार हाजरा( जेएमएम)
- मंजू देवी(बीजेपी)
गांडेय
- कल्पना सोरेन(जेएमएम)
- मुनिया देवी(बीजेपी)
गिरिडीह
- सुदिव्य सोनू(जेएमएम)
- निभर्य शाहाबादी( बीजेपी)
डुमरी
- बेबी देवी(जेएमएम)
- यशोदा देवी(आजसू)
गोमिया
- योगेंद्र प्रसाद(जेएमएम)
- लंबोदर महतो(आजसू)
बेरमो
- जयमंगल सिंह(कांग्रेस)
- रवींद्र पांडेय( बीजेपी)
बोकारो
- श्वेता सिंह(कांग्रेस)
- विरंची नारायण(बीजेपी)
चंदनक्यारी
- उमाकांत रजक(जेएमएम)
- अमर बाउरी( बीजेपी)
सिंदरी
- चंद्रदेव महतो(सीपीआइ-एमएल)
- तारा देवी(बीजेपी)
निरसा
- अरूप चटर्जी( सीपीआइ-एमएल)
- अर्पणा सेनगुप्ता(बीजेपी)
धनबाद
- अजय दूबे(कांग्रेस)
- राज सिन्हा(बीजेपी)
झरिया
- पूर्णिमा नीरज सिंह(कांग्रेस)
- रागिनी सिंह(बीजेपी)
टुंडी
- मथुरा महतो(जेएमएम)
- विकास महतो(बीजेपी)
बाघमारा
- जलेश्वर महतो(कांग्रेस)
- शत्रुधन महतो( बीजेपी)
सिल्ली
- अमित महतो(जेएमएम)
- सुदेश महतो( आजसू)
खिजरी
राजेश कच्छप(कांग्रेस)
राम कुमार पाहन(बीजेपी)