पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 341 नए मामले आए सामने, केरल में 3 मरीजों की मौत

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक देश भर में दर्ज किए गए 341 COVID-19 ​​संक्रमण के मामले में से 292 केरल से थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
केरल में 3 मरीजों की मौत
नई दिल्ली:

कोरोना ने एक बार फिर दोबारा चिंता बढ़ा दी है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में  COVID-19 के 341 नए मामले सामने आए, जबकि केरल में 3 मरीजों की मौत हो गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक देश भर में दर्ज किए गए 341 COVID-19 ​​संक्रमण के मामले में से 292 केरल से थे.

कोरोना के मामले पिछले 24 घंटों में

केरल : 292 
तमिलनाडु : 13
महाराष्ट्र : 11
कर्नाटक : 9
तेलंगाना और पुद्दुचेरी : 4
दिल्ली और गुजरात : 3
पंजाब और गोवा : 1


राज्य में हुई तीन मौतों के साथ, तीन साल पहले फैलने के बाद से केरल में COVID ​​के कारण मरने वाले लोगों की कुल संख्या 72,056 तक पहुंच गई.

Advertisement

दिल्ली में डॉक्टरों ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा

देश में कोविड-19 के मामलों में हालिया बढ़ोतरी के बीच दिल्ली में डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और स्वस्थ आहार लेने की सलाह दी है. क्रिसमस और नए साल के करीब आने के साथ, शहर के कुछ अस्पतालों के डॉक्टरों ने देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘जेएन.1' के पहले मामले का पता चलने का भी हवाला दिया और लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा. सरकार के सूत्रों के अनुसार, कुछ राज्यों में कोविड सहित श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया 20 दिसंबर को स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

Advertisement

प. बंगाल सरकार ने कोविड-19 से हालात की समीक्षा की

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘जेएन.1' का पहला मामला सामने आने के बाद केंद्र ने राज्यों से सतर्कता बरतने का आग्रह किया था, जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यहां कोविड-19 से हालात की समीक्षा बैठक की. अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ कोविड-19 समीक्षा बैठक में भाग लेगा. अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘जेएन.1' का एक भी मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए अपने बुनियादी ढांचे के साथ तैयार है.'' उन्होंने कहा कि बेलेघाटा आईडी अस्पताल और एमआर बांगुर अस्पताल में ‘आइसोलेशन वार्ड' तैयार हैं

Advertisement

ये भी पढ़ें- WHO ने कोरोना के नए सब-वैरिएंट को किया क्लासिफाइड, जानें ये कितना खतरनाक

ये भी पढ़ें- संसद में हंगामे के बीच शशि थरूर और नितिन गडकरी का दिखा 'याराना', कांग्रेस MP ने इस बात के लिए कहा शुक्रिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप ने किस आधार पर कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध हो सकता है? |
Topics mentioned in this article