दिल्ली के कंझावला इलाके में कार से हुई हत्या मामले में अब पीड़ित परिवार की मदद के लिए लोग सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के फाउंडेशन ने भी पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. बता दें 1 जनवरी तड़के कार से घसीटे जाने की वजह से 20 वर्षीय अंजली की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मामले को लेकर अभी भी जांच जारी है.
अब पीड़ित परिवार की मदद के लिए द मीर फाउंडेशन सामने आई है. मीर फाउंडेशन शाहरुख खान के पिता के नाम पर चलाई जाने वाली संस्था है. फाउंडेशन ने पीड़ित परिवार को कितने पैसे की मदद की है, इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, फाउंडेशन की तरफ कहा गया है ये मदद पीड़ित परिवार के लिए है,खास तौर पर अंजली की मां के लिए. ये मदद जमीनी स्तर पर काफी मददगार साबित होगी और इससे महिलाओं को सशक्त करने में भी मदद मिलेगी.
SRK के फाउंडेशन से पहले दिल्ली सरकार ने भी पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की मदद करने का ऐलान किया था. खुद सीएम केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मदद के तौर पर देने की बात कही है. इसके अलावा दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी फैसला किया था.