कंझावला मर्डर मामले में SRK के फाउंडेशन ने की पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद 

पीड़ित परिवार की मदद के लिए द मीर फाउंडेशन सामने आई है. मीर फाउंडेशन शाहरुख खान के पिता के नाम पर चलाई जाने वाली संस्था है. फाउंडेशन ने पीड़ित परिवार को कितने पैसे की मदद की है, इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कंझावला मामले में पीड़ित परिवार की मदद के लिए शाहरुख खान आए सामने
नई दिल्ली:

दिल्ली के कंझावला इलाके में कार से हुई हत्या मामले में अब पीड़ित परिवार की मदद के लिए लोग सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के फाउंडेशन ने  भी पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. बता दें 1 जनवरी तड़के कार से घसीटे जाने की वजह से 20 वर्षीय अंजली की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मामले को लेकर अभी भी जांच जारी है. 

अब पीड़ित परिवार की मदद के लिए द मीर फाउंडेशन सामने आई है. मीर फाउंडेशन शाहरुख खान के पिता के नाम पर चलाई जाने वाली संस्था है. फाउंडेशन ने पीड़ित परिवार को कितने पैसे की मदद की है, इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, फाउंडेशन की तरफ कहा गया है ये मदद पीड़ित परिवार के लिए है,खास तौर पर अंजली की मां के लिए. ये मदद जमीनी स्तर पर काफी मददगार साबित होगी और इससे महिलाओं को सशक्त करने में भी मदद मिलेगी. 

SRK के फाउंडेशन से पहले दिल्ली सरकार ने भी पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की मदद करने का ऐलान किया था. खुद सीएम केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मदद के तौर पर देने की बात कही है. इसके अलावा दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी फैसला किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
MP बंगलों में ऐसा क्या है, जो परेशान हो गए सांसद? देखिए Exclusive Report | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article