अक्टूबर के पहले 5 दिन में ही दिल्ली में डेंगू के 300 से अधिक नए मामले आए सामने

इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मौत होने की खबर नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल पांच अक्टूबर तक मलेरिया के 153 और चिकनगुनिया के 28 मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अक्टूबर महीने के पहले पांच दिन में ही 300 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इस साल पांच अक्टूबर तक दर्ज कुल 1,258 मामलों में से 693 मामले सिर्फ सितंबर में दर्ज किए गए थे. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल सितंबर के अंत तक डेंगू के 937 मामले दर्ज किए गए थे. उसके बाद अक्टूबर के पहले पांच दिन में 321 नए मामले सामने आए हैं.

साथ ही दिल्ली में वेक्टर जनित बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,258 हो गई है. एक जनवरी से पांच अक्टूबर के दौरान दर्ज मामलों की यह संख्या 2017 के बाद से सबसे अधिक है. 2017 में यह संख्या 2,564 थी. 2015 में, दिल्ली में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया था और अक्टूबर में मामलों की संख्या 10,600 से अधिक हो गई थी.

इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मौत होने की खबर नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल पांच अक्टूबर तक मलेरिया के 153 और चिकनगुनिया के 28 मामले सामने आए हैं. निगम ने कहा है कि वह डेंगू के प्रसार पर काबू के लिए अभियान चला रहा है.

Featured Video Of The Day
Pager-Walkie-talkie Blast in Lebanon: लेबनान में कैसे फटे पेजर और वॉकी टॉकी देखिये Live Demo!