राजस्थान में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगेगी, बोले सीएम अशोक गहलोत

India Covid Vaccination Drive:देश में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू हो रहा है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को कोविड वैक्सीन दी जा सकेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Rajasthan ने मुफ्त में Covid Vaccination का किया ऐलान
जयपुर:

राजस्थान सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को इसकी घोषणा की. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार 18 से 45 वर्ष के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला कर चुकी है. देश में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू हो रहा है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को कोविड वैक्सीन दी जा सकेगी. 

इस कदम से राजस्थान सरकार पर 3 हजार करोड़ रुपये का बोझ आएगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस फैसले की जानकारी ट्विटर पर दी. गहलोत ने कहा कि बेहतर होता कि जिस तरह से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च केंद्र सरकार ने उठाया था, उसी तरह 18 से 45 वर्ष के लोगों के कोरोना टीकाकरण का खर्च भी उसी को वहन करना चाहिए था. इससे राज्य सरकार का बजट नहीं बिगड़ता. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: एक सायरन पर Odesa शहर के लोग कैसे खौफ में आ जाते हैं | Vladimir Putin