मुंबई: ATS ने 21 करोड़ का 7 किलो यूरेनियम किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई में ATS ने कुर्ला मानखुर्द इलाके से 7 किलो यूरेनियम बरामद किया है. बरामद किए गए यूरेनियम की कीमत 21 करोड़ रुपये के करीब है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई: ATS ने 21 करोड़ का 7 किलो यूरेनियम किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली:

मुंबई में ATS ने कुर्ला मानखुर्द इलाके से 7 किलो यूरेनियम बरामद किया है. बरामद किए गए यूरेनियम की कीमत 21 करोड़ रुपये के करीब है. ATS ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जिगर जयेश पंड्या और अबु ताहिर अफजल हुसैन है. दोनों यूरेनियम को बेचने की फिराक में थे.

एटीएस डीआईजी शिवदीप लांडे के मुताबिक, नागपाड़ा की ATS यूनिट के पीआई भालेकर को फरवरी महीने में यूरेनियम की गुप्त सूचना मिली थी. ATS की नागपाड़ा यूनिट ने सूचना को पुख्ता कर सबसे पहले जिगर पंड्या को हिरासत में लिया और फिर उससे मिली सूचना के आधार पर कबाड़ डीलर अबू ताहिर का नाम पता चला.

ताहिर से पूछताछ के बाद यूरेनियम, कुर्ला मानखुर्द के कबाड़ गोदाम में होने की जानकारी मिली,  जिसे जब्त कर भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से मदद ली गई. इसके बाद BARC ने जब पुख्ता कर दिया कि बरामद पदार्थ असली यूरेनियम है, तो फिर ATS ने 5 मई को दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. BARC के मुताबिक, जब्त यूरेनियम आम इंसान के लिए घातक साबित हो सकता है.

Featured Video Of The Day
Stargate Project का भारत को कितना फ़ायदा मिलेगा ? | AI India | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article