केरल में एक मां ने नशेड़ी बेटे को सिखाया सबक, पुलिस के हवाले किया

अलाथुर की रहने वाली मिनी ने बताया कि उसने पहले भी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन उसने बेटे को यह सोचकर जमानत दिलवाई थी कि वह अपनी गलती सुधार लेगा और नशा करना छोड़ देगा. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल एक आदतन अपराधी है.
कोझिकोड:

केरल के कोझिकोड में एक महिला ने नशे के आदि अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया, क्योंकि उसने कथित तौर पर उसे और परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी. अलाथुर की रहने वाली मिनी ने पुलिस को अपने बेटे राहुल (26) से लगातर धमकियां मिलने की सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बेटे को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. मिनी ने बताया कि उनका बेटा लंबे समय से नशीले पदार्थों का सेवन कर रहा था और उसे सुधारने की उनकी सभी कोशिशें नाकाम रहीं.

मिनी ने बताया कि उसने पहले भी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन उसने बेटे को यह सोचकर जमानत दिलवाई थी कि वह अपनी गलती सुधार लेगा और नशा करना छोड़ देगा. लेकिन इस बार मैंने अपने दिल को पत्थर की तरह कठोर कर लिया है और अपनी पिछली गलती को दोबारा नहीं दोहराऊंगी.'

मिनी के मुताबिक, 'राहुल ने कबूल किया कि वह 13 साल की उम्र से नशा कर रहा था, लेकिन हमें इसकी जानकारी तब मिली जब वह 18-19 वर्ष का था. हमने उसे डॉक्टरों से परामर्श और नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया. इलाज के बाद कुछ दिन सुधार दिखता, लेकिन फिर वह कहीं से नशीले पदार्थो का सेवन करने लगता था.,'

उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में राहुल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं जिनमें पॉक्सो (बच्चों के खिलाफ यौन अपराध) से जुड़ा एक मामला भी शामिल है. मिनी ने बताया कि जब उन्होंने बेटे को नशे के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने गुस्से में आकर एक बच्चे को दांत से काट लिया.

उन्होंने बताया कि इसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन जब राहुल ने जेल में रोते हुए मुझसे माफी मांगी और नशा न करने की कसम खाई तो मैंने उस पर विश्वास कर उसे जमानत दिलवा दी.' उन्होंने कहा, 'मुझे एहसास हुआ कि मैंने गलती की और अब इसे दोबारा नहीं दोहराऊंगी.'

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई पुलिस थानों में पॉक्सो, नशे के सेवन और चोरी के मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा, 'फिलहाल वह पॉक्सो मामले में आरोपी है और उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है। हाल ही में अदालत ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था. जब उसकी मां ने हमें सूचना दी, तो हमने घर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया' अधिकारी ने बताया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election के लिए Jan Suraaj दल के 51 Candidate की लिस्ट जारी | Prashant Kishor | Top News
Topics mentioned in this article