भारत में छह महीने बाद एक्टिव COVID-19 केस हुए 2.5 लाख से कम : स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

COVID-19 Active Cases: मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक संक्रमण दर 3% से नीचे बनी हुई है. 21 सितंबर को 10 लाख एक्टिव केस थे जो कि 2 जनवरी को 2.5 पर लाख आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Coronavirus Active Cases in India: एक्ट‍िव मरीजों में से 43.96% मरीज़ अभी अस्पतालों में हैं
नई दिल्ली:

COVID-19 Active Cases: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2.5 लाख से भी कम रह गई है और ऐसा 6 महीने बाद हुआ है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने बताया कि 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक संक्रमण दर 3% से नीचे बनी हुई है. 21 सितंबर को 10 लाख एक्टिव केस थे जो कि 2 जनवरी को 2.5 पर लाख आ गए. इन एक्ट‍िव मरीजों में से 43.96% मरीज़ अभी अस्पतालों में हैं जबकि 56.04% मरीज़ होम आइसोलेशन में है. उन्होंने बताया कि अस्पतालों पर बोझ अब कम  हो गया है. 

प्रति 10 लाख लोगों पर अगर संक्रमण के मामलों की बात की जाए तो भारत में जहां प्रति 10 लाख की आबादी पर 7504 मामले हैं तो वहीं अमेरिका में यह संख्या 61,203 है.

भारत में COVID-19 के UK म्यूटैन्ट स्ट्रेन के 20 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 58 हुआ

उन्होंने बताया कि देश मे 41 बड़े वैक्सीन स्टोर हैं. उन्होंने बताया कि Co-WIN (vaccine delivery management system) नाम का एक ऐप बनाया गया है जिसके जरिए कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा. हालांकि हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को Co-WIN ऐप पर रजिस्टर कराने की ज़रूरत नहीं होगी. इनका डेटा पहले ही सरकार के पास है. लेकिन बाकी 27 श्रेण‍ि‍यों के लोगों के मामले रेजिस्ट्रेशन की ज़रूरत होगी. Co-WIN ऐप के ज़रिए यूनीक हेल्थ ID generate की जा सकती है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाकर एक QR कोड सर्टिफिकेट भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि अगर कोई देश Co-WIN ऐप इस्तेमाल करना चाहे तो भारत सरकार मदद करेगी.

Advertisement

सिरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम के लिए सप्लाई की जाएगी

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है और मंगलवार को लगातार चौथे दिन Covid-19 के 20 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,56,844 हो गए. इनमें से 99.75 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोविड-19 के 16,375 नए मामले सामने आए. वहीं 201 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,49,850 हो गई है. देश में 7 महीने बाद एक दिन कोरोना के कारण सबसे कम मौतें हुई, वहीं 24 जून के बाद सबसे कम मामले सामने आए.

Advertisement
क्या कोरोना के नए स्ट्रेन के बीच स्कूल खोलना सही फैसला?

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं