भारत में पिछले 24 घंटे में 31,118 नए COVID-19 केस दर्ज, 482 की मौत

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 94.62 लाख से अधिक हो गए, जिनमें से 88,89,585 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Coronavirus in India: देश में Covid-19 संक्रमितों की संख्या 94.62 लाख से ज्यादा
नई दिल्ली:

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 94.62 लाख से अधिक हो गए, जिनमें से 88,89,585 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 31,118 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 94,62,809 हो गए. वहीं 482 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,37,621 हो गई है. देश में कुल 88,89,585 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.94 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. 

दिल्ली में छह दिन के बाद कोरोना से सौ से अधिक मौतें, 3726 नए मामले

देश में इस वक्त कोविड-19 के 4,35,603 मामले एक्टिव स्टेज में हैं जोकि कुल मामलों का 4.6 फीसदी है, यानी की इनका इलाज या तो अस्पतालों में चल रहा है या फिर डॉक्टरों के दिशा निर्देशों के अनुसार यह होम आइसोलेशन में हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 30 नवम्बर तक 14,13,49,298 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,69,322 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया था. 

Advertisement

नाक के माध्यम से मस्तिष्क में प्रवेश कर सकता है कोरोना वायरस : अध्ययन

Advertisement

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे.

Advertisement

VIDEO: कर्नाटक में कोशिशों से कोरोना के केस घटे

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के बंगले विवाद को लेकर BJP का प्रदर्शन | BREAKING NEWS