भारत में पिछले 24 घंटे में 12,428 नए COVID-19 केस, 238 दिन में सबसे कम मामले

Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 15, 951 कोरोना मरीज ठीक हुए, वहीं टोटल रिकवरी की बात करें तो अब तक उनकी संख्या 3,35,83,318 हो चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं...
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 12,428  नए केस सामने आए जो कि पिछले 238 दिनों में सबसे कम है. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 356 लोगों की मौत हुई है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.19% है जो कि पिछले मार्च 2020 से सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटे में 15, 951 कोरोना मरीज ठीक हुए, वहीं टोटल रिकवरी की बात करें तो अब तक उनकी संख्या 3,35,83,318 हो चुकी हैं. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,63,816 है जो कि पिछले 241 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.24% है जो कि पिछले 32 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 22 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.  पिछले 24 घंटे में 64,75,733 वैक्सीनेशन हो चुका है. अब तक कुल 1,02,94,01,119 वैक्सीनेशन हो चुका है. 

महाराष्ट्र: मार्च 2020 के बाद पहली बार सबसे कम कोरोना मरीज आए सामने
महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना वायरस (Covid Cases) के कुल 889 मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा पिछले साल मार्च (March 2020) में महामारी की पहली लहर शुरू होने के बाद से अब तक सबसे कम है. वहीं राज्य के 14 जिलों में 24 घंटे में शून्य मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 12 जिलों में 10 से कम मामले सामने आए हैं. सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- 24 घंटों में 12 लोगों की मौत हुई हैं. यह भी 34 सप्ताह में सबसे कम है. ये मौतें मुंबई, ठाणे, पुणे और रत्नागिरी में हुई हैं. 24 घंटे में 84,460 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जो लगभग 18 फीसदी कम हैं. वहीं राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी दर अब 1 फीसदी है. इस दौरान 1,586 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 23,184 हो गई है.

दिल्ली में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार
दिल्ली में कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में नजर आ रहा है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को मुताबिक लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई है. वहीं 24 घंटों में कुल 27 मरीज सामने आए हैं. शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 307 हो गई है. इनमें से 91 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है, जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.021 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?