पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में सीमा पर फिर से भयंकर लड़ाई शुरू हो गई है पाकिस्तान ने दावा किया है कि अफगान तालिबान चौकियों को भारी क्षति पहुंचाई गई और कम से कम एक टैंक नष्ट हो गया है पाकिस्तान के अनुसार फितना अल-खवारिज के एक प्रमुख कमांडर की मौत हुई, कई तालिबान लड़ाके अपनी पोजिशन छोड़कर भागे