पटाखों में विस्फोट होने पर घर की छत उड़ गई और दीवारें टूटकर बिखर गईं.
नई दिल्ली:
गुरुग्राम के नखरौला गांव के एक घर में रखे पटाखों में विस्फोट होने के कारण एक मकान के दो कमरे धराशायी हो गए. इन कमरों की छत गिर गई और दीवारें भी गिर गईं. इस घटना में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए. बताया गया है कि घायलों को आर्वी हॉस्पिटल हयातपुर भेजा गया था. वहां से चार घायलों को सफदरजंग हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है.
घायलों में दो को गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है. पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है. घटनास्थल पर फायर टीम, पुलिस टीम व सिविल डिफेंस की टीम मौजूद है.
Featured Video Of The Day
West Bengal में 'बाबरी' मस्जिद निर्माण विवाद के बीच अब भगवद् गीता पाठ की तैयारी | Kolkata |














