गुरुग्राम के नखरौला गांव में घर में रखे पटाखों में विस्फोट से दो कमरे ध्वस्त, छह घायल

विस्फोट से एक ही परिवार के छह व्यक्ति घायल, चार घायलों को सफदरजंग हॉस्पिटल और दो को गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पटाखों में विस्फोट होने पर घर की छत उड़ गई और दीवारें टूटकर बिखर गईं.
नई दिल्ली:

गुरुग्राम के नखरौला गांव के एक घर में रखे पटाखों में विस्फोट होने के कारण एक मकान के दो कमरे धराशायी हो गए. इन कमरों की छत गिर गई और दीवारें भी गिर गईं. इस घटना में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए. बताया गया है कि घायलों को आर्वी हॉस्पिटल हयातपुर भेजा गया था. वहां से चार घायलों को सफदरजंग हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है. 

घायलों में दो को गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है. पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है. घटनास्थल पर फायर टीम, पुलिस टीम व सिविल डिफेंस की टीम मौजूद है.

Featured Video Of The Day
Vande Bharat Sleeper और 8 Amrit Bharat समेत 11 नई Trains शुरू, जानें Route और किराया | Railway
Topics mentioned in this article