दिल्ली में शख्स ने संपत्ति विवाद में छोटे भाई की कैंची से गोदकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली में एक शख्स ने अपने छोटे भाई की कैंची से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित को उसकी मां ने अगस्त 2022 में संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद के बाद बाहर कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक शख्स ने अपने छोटे भाई की कैंची से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित को उसकी मां ने अगस्त 2022 में संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद के बाद बाहर कर दिया था. जिससे नाराज होकर उसने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि घटना पूर्वोत्तर दिल्ली के नंदनगरी इलाके में बीती रात हुई. दिल्ली पुलिस ने कहा कि रात साढ़े 10 बजे जीटीबी अस्पताल से यश को घायल अवस्था में भर्ती किए जाने की सूचना मिली थी.  उन्होंने बताया कि अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

अस्पताल में माया देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति एक फोटो स्टूडियो चलाते थे. लेकिन 2020 में उनकी कोविड के कारण मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके तीन बेटे रोहित (25), प्रशांत (23) और यश (21) हैं. 

पूछताछ में पता चला कि पति की मृत्यु के बाद घर माया देवी के नाम पर स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन रोहित चाहता था कि घर उसके नाम पर पंजीकृत हो. इसी बात को लेकर वह शराब पीता था और झगड़ा करता था. अधिकारी ने कहा कि उसके शराबी और झगड़ालू रवैये के कारण, उसने अगस्त 2022 में रोहित को बाहर कर दिया था.

उन्होंने बताया कि शनिवार की रात इसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा चल रहा था और पुलिस बुलाने के बाद नशे की हालत में रोहित को जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया था. बाद में रोहित फिर घर लौटा और फिर मां और भाइयों से झगड़ा करने लगा. अधिकारी ने कहा कि वह अपने भाइयों प्रशांत और यश के पीछे दौड़ा और यश की छाती पर कैंची से हमला कर दिया. घायल यश को परिवार द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.पुलिस ने कहा कि हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है हत्या के सिलसिले में उसके बड़े भाई रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Pakistan की सेना ने अपनी ही जनता पर बरसाए बम | Khyber Pakhtunkhwa में नरसंहार
Topics mentioned in this article