बेंगलुरू के एक कॉफी सेंटर से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स कर्मचारी के साथ हाथापाई करते हुए दिख रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये मामला शेषाद्रिपुरम में नम्मा फिल्टर कॉफी का है. शाम करीब 6:50 बजे कॉफी खरीदने के बाद एक ग्रुप ने एक्सट्रा कप की मांग की. सेंटर के कर्मचारी ने एक्सट्रा कॉफी कप देने से मना कर दिया, जिसके बाद उस ग्रुप ने कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस ने शुरू की जांच
वीडियो से पता चल रहा है कि कर्मचारी के सिर पर वार किया गया, चेहरे पर मुक्का मारा गया और पेट पर लात मारी गई. इस घटना के बाद कर्मचारी ने शेषाद्रिपुरम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Featured Video Of The Day
Mumbai News: कैसे 11वीं में Fail करने वाले छात्र का परिश्रम उसे IIT Roorkee तक ले गया?