बेंगलुरू में एक्सट्रा कॉफी कप देने से किया मना तो कर दी मुक्के और लात घूंसों की बारिश

बेंगलुरू के एक कॉफी सेंटर में कर्मचारी ने एक्सट्रा कॉफी कप देने से मना कर दिया, जिसके बाद एक ग्रुप ने कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

बेंगलुरू के एक कॉफी सेंटर से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स कर्मचारी के साथ हाथापाई करते हुए दिख रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये मामला शेषाद्रिपुरम में नम्मा फिल्टर कॉफी का है. शाम करीब 6:50 बजे कॉफी खरीदने के बाद एक ग्रुप ने एक्सट्रा कप की मांग की. सेंटर के कर्मचारी ने एक्सट्रा कॉफी कप देने से मना कर दिया, जिसके बाद उस ग्रुप ने कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी.

पुलिस ने शुरू की जांच

वीडियो से पता चल रहा है कि कर्मचारी के सिर पर वार किया गया, चेहरे पर मुक्का मारा गया और पेट पर लात मारी गई. इस घटना के बाद कर्मचारी ने शेषाद्रिपुरम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Featured Video Of The Day
US Warns Iran: ईरान में लगातार बिगड़ रहे हालात, Donald Trump ने दी खुली धमकी! | Syed Suhail
Topics mentioned in this article