यूपी के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, IMD ने बिहार समेत इन राज्यों के लिए भी जारी किया अलर्ट

IMD Weather Report: यूपी के अलावा बिहार के कई जिलों में भी अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली-एनसीआर में 2 अगस्त की रात भारी बारिश के कारण तापमान में कमी आई, लेकिन जलभराव से समस्याएं बढ़ीं.
  • उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने टीम-11 का गठन किया है.
  • वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है, नाव सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IMD Weather Update: गर्मी ज्यादा पड़ते ही लोग बारिश का इंतजार करने लगते हैं, इस बार मानसून जमकर बरस रहा है और लगातार बारिश हो रही है. शनिवार 2 अगस्त की रात भी दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई, जिसने टेंपरेटर का पारा तो कम किया, लेकिन कई लोगों की मुश्किलें बढ़ाने का भी काम कर दिया. भारी बारिश के चलते कई अंडरपास और सड़कों पर पानी भर गया. यूपी के कई इलाकों में भी बारिश को लेकर अलर्ट है और नदियां उफान पर हैं. वहीं राजस्थान से लेकर बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. 

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

कुछ दिन बारिश का दौर थमने के चलते दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर तमाम लोग उमस का सामना कर रहे थे. शनिवार 2 अगस्त की सुबह मौसम साफ था, लेकिन शाम होते ही मौसम ने ऐसी करवट बदली की रात को खूब बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक मौसम का हाल यही रहने वाला है, यानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो सकती है. वहीं 4 अगस्त को बादल छाए रह सकते हैं. 

राजस्थान में भी अलर्ट

यूपी-बिहार के अलावा राजस्थान में भी मौसम विभाग ने उत्तरी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों खासतौर पर बीकानेर, शेखावाटी, जयपुर और भरतपुर जैसे इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. यहां 4 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: Muzaffarpur में गैस एजेंसी लूटपाट, संचालक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी