सफेद चादर में लिपटा उत्तर भारत, कई शहरों में विजिबिलिटी जीरो, कोहरे को लेकर IMD ने किया अलर्ट

दिल्ली से लेकर पंजाब-हरियाणा और बिहार तक कई इलाके सुबह के समय कोहरे में लिपटे नजर आए. यूपी के कई इलाकों में इतना घना कोहरा रहा कि विजिबिलिटी घटकर शून्य हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजधानी दिल्ली में गुरुवार को इस सीजन में दिसंबर का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया
  • मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरे छाने का अलर्ट जारी किया है
  • उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली समेत कई शहरों में भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को इस सीजन में दिसंबर का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा. कोहरे भी लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को घनी धुंध के चलते 27 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, कई फ्लाइटें लेट हुईं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरे को लेकर अलर्ट किया है.

अगले कुछ दिनों घने कोहरे की चेतावनी

उत्तर भारत में कोहरे का सितम बढ़ता जा रहा है. दिल्ली से लेकर पंजाब-हरियाणा और बिहार तक कई इलाके सुबह के समय कोहरे में लिपटे नजर आए. सड़कों पर वाहन रेंगते रहे. कई जगह तो ये हाल रहा कि सामने कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कई जगहों पर घने कोहरे की चेतावनी दी है. 

जानें कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी के मुताबिक, 19 से 21 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल और बिहार में भी 19-20 दिसंबर को यही स्थिति रहेगी. उसके अगले 2-3 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि धुंध की वजह से दृश्यता घट सकती है,  इसका असर परिवहन पर पड़ सकता है. 

UP के कई शहरों में जीरो विजिबिल्टी

यूपी के कई इलाकों में इतना घना कोहरा रहा कि विजिबिलिटी घटकर शून्य हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक आगरा, बरेली, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, कुशीनगर में जीरो विजिबिलिटी रही. यूपी के 14 शहरों में दृश्यता 50 मीटर से कम दर्ज की गई. उत्तराखंड के हरिद्वार में 25 मीटर तो पंजाब के पटियाला में 30 मीटर विजिबिलिटी रही.  

दिल्ली में दृश्यता 150 मीटर तक घटी

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा. सुबह 6 बजे पालम एयरपोर्ट इलाके में विजिबिलिटी तेजी से गिरकर 150 मीटर तक रह गयी. वहीं  सफदरजंग एयरपोर्ट पर दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई, जो पूरे क्षेत्र में खराब स्थिति का संकेत है. घने कोहरे की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ. 

Advertisement

कोहरे का असर उड़ानों पर भी

उत्तर भारत में सर्दियां बढ़ने के साथ ही आसमान में घना कोहरा छा रहा है. कई हिस्सों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. इसका असर उड़ान सेवाओं पर भी पड़ा है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 27 फ्लाइट रद्द की गईं. कई उड़ानें लेट हुईं. इसका असर चंडीगढ़, लखनऊ, अमृतसर जैसी जगहों पर भी पड़ा है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी उड़ानें देरी से चल रही हैं या रद्द हो रही हैं. 

Advertisement

कोहरे की वजह से दिल्ली समेत कई शहरों में हवाई ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट ने गुरुवार को घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट शेड्यूल पर असर की जानकारी दी. दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि घने कोहरे की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन अभी CAT-III कंडीशन में हैं. इसका मतलब उड़ानों में  देरी या रुकावट हो सकती है. एयरपोर्ट ने बेवसाइट या ऐप के जरिए यात्रियों से अपनी फ्लाइट का ताजा अपडेट जानने को कहा है. 

Featured Video Of The Day
Delhi: घने कोहरे की चपेट में राजधानी, लोगों को हो रही भारी परेशानी | Air Pollution | AQI | Fog
Topics mentioned in this article