टिल्लू ताजपुरिया गैंग के सरगना अमित दबंग की शादी आज, हाई-सिक्‍योरिटी में तिहाड़ से सीधा मंडप पहुंचेगी बारात 

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए, ताजपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्‍ली पुलिस की हिरासत में अमित दबंग (File Photo)
X@DelhiPolice
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमित दबंग, टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सरगना, आज शादी के बंधन में बंध रहा है.
  • उसे तिहाड़ जेल से 5 घंटे की पेरोल पर शादी के मंडप तक लाया जा रहा है.
  • शादी में कई बड़े गैंगस्टर्स के शामिल होने की संभावना है.
  • ताजपुर गांव में सुरक्षा बढ़ाई गई है, भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग का खास सरगना अमित दबंग आज शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. ये शादी किसी फिल्‍मी सीन से कम नहीं, कारण कि अमित को तिहाड़ की हाई-सिक्योरिटी जेल से मात्र 5 घंटे की पेरोल पर सीधे शादी के मंडप तक ले जाया जा रहा है. बारात दिल्ली के नरेला स्थित ताजपुर गांव पहुंचेगी, जो टिल्लू ताजपुरिया गैंग का गढ़ माना जाता है. इस शादी में दोनों पक्षों के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ कई बड़े गैंगस्टरों के शामिल होने की आशंका है.

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए, ताजपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली की आपराधिक दुनिया के लिए ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

टिल्‍लू की हत्‍या के बाद अमित दबंग संभाल रहा गैंग!

तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद से, अमित दबंग जेल के भीतर से ही इस बड़े गैंग की बागडोर संभाल रहा है. दिल्ली पुलिस ने उस पर 2 लाख रुपये का इनाम रखा था और उसे जनवरी 2020 में स्पेशल सेल ने मकोका (Maharashtra Control of Organised Crime Act) के एक मामले में फरार रहने के दौरान गिरफ्तार किया था.

गोगी गैंग से पुरानी दुश्मनी और जेल में साजिशें

अमित दबंग का नाम टिल्लू गैंग और गोगी गैंग के बीच की पुरानी और खून-खराबे वाली दुश्मनी में एक प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर रहा है. उसने पहले भी जितेंद्र गोगी पर हमला किया था और मोनू नेपाली को कोर्ट रूम में घुसकर मारने की भी योजना बनाई थी. उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि सिर्फ हमलावर भूमिका तक सीमित नहीं है, बल्कि वह जेल के अंदर से भी गैंग के संचालन और नई साजिशों को अंजाम देने में माहिर है.

अलीपुर हत्याकांड का मास्टरमाइंड

हाल ही में, दिल्ली के अलीपुर हत्याकांड की साजिश अमित दबंग ने जेल के अंदर से ही रची थी. इस सनसनीखेज वारदात में नरेंद्र नामक एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो शूटरों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ में अमित दबंग का नाम सामने आया. यह हमला गोगी गैंग के सदस्यों से बदला लेने के लिए किया गया था, जो इन दोनों गैंगों के बीच चल रही खूनी रंजिश की एक और कड़ी थी.

अमित दबंग का भाई मोहित उर्फ बंटी भी टिल्लू गैंग से जुड़ा था. टिल्लू ताजपुरिया की जेल में हत्या के बाद मोहित ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, जिससे गैंग में अमित की स्थिति और मजबूत हो गई.

Advertisement

अमित दबंग की क्राइम कुंडली

अमित दबंग पर हत्या, जबरन वसूली, और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से टिल्लू ताजपुरिया के लिए एक प्रमुख गुर्गे के रूप में काम करता रहा है, और अब टिल्लू की मौत के बाद वह गैंग के एक प्रमुख सरगना के रूप में उभरा है. उसकी हाई-प्रोफाइल शादी और उसमें गैंगस्टरों के शामिल होने की आशंका ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा है, जिसके चलते उसके पैतृक गांव ताजपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.  
 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti ने Putin India Visit से पहले बताया, 'भारतीय धरती पर रहेगी रुसी सेना'! | Mic On Hai