जेल में बंद निरक्षर कैदी का कोरोना पर बना गाना हुआ हिट, जेल रेडियो पर मचा रहा धूम

अंबाला केंद्रीय जेल और तिनका तिनका फाउंडेशन ने एक छोटे से वीडियो में शेरू की इस प्रतिभा को पेश किया है. शेरू ने यह गाना कोरोना के मुद्दे पर जागरुकता लाने के लिए लिखा है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
अंबाला:

हरियाणा (Haryana) की एक जेल में 10 साल कैद की सज़ा काट रहे निरक्षर शेरू को हमेशा से ही गाने बनाने और गाना गाने का शौक रहा लेकिन उसे कभी मौका नहीं मिला, लेकिन अंबाला जेल में जेल रेडियो पहल की बदौलत उसके इस हुनर को एक पहचान मिली है. उसने कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पंजाबी में एक गाना बनाया है, जिसका प्रसारण जेल रेडियो पर किया गया है. ‘तिनका तिनका फाउंडेशन' (Tinka Tinka Foundation) ने सरकार के साथ मिलकर हरियाणा की सात जेलों में जेल रेडियो की शुरुआत की है और ऑडिशन के बाद 47 कैदियों को रेडियो ज़ॉकी का प्रशिक्षण दिया गया है.

12वीं बोर्ड और एंट्रेंस परीक्षाओं लेकर कल होगी हाई-लेवल मीटिंग, पढ़ें डिटेल्स

फाउंडेशन की संस्थापक और हरियाणा की जेलों में रेडियो लाने की पहल करने वाली डॉ. वर्तिका नन्दा ने ‘भाषा' से कहा,“ शेरू को लिखना नहीं आता है, लेकिन उसे गाना बनाने और गाने का शौक रहा है. हमने उसे एक विषय दिया, जिस पर उसने पंजाबी में यह गाना बनाया, इसे गाया और इसका संगीत भी दिया.” उन्होंने कहा कि जेल के रेडियो ने उसे एक नई पहचान दी है और अब वह गीतकार और गायक बन गया है.

फाउंडेश के बयान के मुताबिक , “अंबाला केंद्रीय जेल और तिनका तिनका फाउंडेशन ने एक छोटे से वीडियो में शेरू की इस प्रतिभा को पेश किया है. शेरू ने यह गाना कोरोना के मुद्दे पर जागरुकता लाने के लिए लिखा है. यह गाना पंजाबी में है और इसके शुरुआती शब्द हैं- कोरोना तों बच बंदया, पता नहीं कदों किनूं लग जाना. मुंह ते मास्क लगा ले तू, नहीं ते तूं दुनिया तो जाना.”

Advertisement

तमिलनाडु में एक सप्ताह के लिए फिर बढ़ा लॉकडाउन, 24 मई के बाद भी जारी रहेगा सख्त प्रतिबंध

चालीस वर्षीय शेरू के इस गाने को रिलीज़ करते हुए जेल के अधीक्षक लखबीर सिंह ने कहा, " शेरू के गानों के सामने आने से बाकी बंदियों का मनोबल भी बढ़ेगा."

Advertisement

महाराष्ट्र: MBBS छात्रों को संक्रमित होने का डर, कर रहे हैं ऑनलाइन परीक्षा की मांग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Airport Flights Delayed: खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भर रही फ्लाइट्स में देरी
Topics mentioned in this article