गाजियाबाद में अवैध हथियार निर्माण कारखाने का भंडाफोड़

गाजियाबाद के माचरी चौक को पट्टी गांव से जोड़ने वाली सड़क पर अर्धनिर्मित इमारत में अवैध हथियार कारखाना बनाया गया था

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
गाजियाबाद:

शहर में एक अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ कर पूरी तरह से निर्मित 20 और अर्धनिर्मित 16 देशी पिस्तौल बरामद की गयी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. जिले के विशेष अभियान दल (एसओजी) और जिले की भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस कारखाने का भंडाफोड़ किया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि माचरी चौक को पट्टी गांव से जोड़ने वाली सड़क पर अर्धनिर्मित इमारत में यह अवैध इकाई स्थापित की गई थी.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि छापेमारी शुक्रवार-शनिवार की रात लगभग 2.45 बजे एक गुप्त सूचना पर की गई थी और परिसर से सुभाष खतीक नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया.

Featured Video Of The Day
Nitin Nabin BJP Working President: नितिन नबीन आख़िर कैसे बने BJP के सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष?
Topics mentioned in this article