IFFCO के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित

रोशडेल पायनियर्स अवार्ड इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (आईसीए) द्वारा दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान है. इस अवार्ड की शुरुआत साल 2000 में हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी को प्रतिष्ठित रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2024 दिया गया है. डॉ. वर्गीस कुरियन के बाद यह पुरस्कार पाने वाले डॉ. अवस्थी दूसरे भारतीय हैं. डॉ. कुरियन को साल 2001 में ये पुरस्कार दिया गया था.

डॉ. उदय शंकर अवस्थी के नेतृत्व में इफको सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक और विपणनकर्ता बनी है. इफको प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के हिसाब से विश्व की सबसे बड़ी कोऑपरेटिव है.

रोशडेल पायनियर्स अवार्ड इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (आईसीए) द्वारा दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान है. इस अवार्ड की शुरुआत साल 2000 में हुई थी.

इसका उद्देश्य एक व्यक्ति या विशेष परिस्थितियों में एक सहकारी संगठन को मान्यता देना है, जिसने नवीन और वित्तीय रूप से टिकाऊ सहकारी गतिविधियों में योगदान दिया है, जिससे उनके सदस्यों को काफी लाभ हुआ.

Featured Video Of The Day
Odisha Parv 2024 में PM Modi ने Tea Stall पर रुककर चाय पी