"अगर आपको भविष्य देखना है, तो भारत आइए": अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी

एरिक गार्सेटी ने बचपन में भारत में बिताए दौर के बारे में भी बात की और कहा कि भारत के साथ उनके "गहरे भावनात्मक संबंध" हैं, इसे उनकी आत्मा ने कभी नहीं छोड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

भारत में कार्यरत अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बुधवार को भारत की विकासात्मक प्रगति और दुनिया के भविष्य को आकार देने में इसकी भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि अगर कोई "भविष्य देखना" चाहता है, तो उसे इस देश में आना चाहिए.

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि वे भारत को अपना घर कहते हैं. उन्होंने इस अनुभव को एक "महान विशेषाधिकार" बताया. उन्होंने कहा कि, "मैं अक्सर कहता हूं कि यदि आप भविष्य देखना चाहते हैं, तो भारत आएं, यदि आप भविष्य को महसूस करना चाहते हैं, तो भारत आएं और यदि आप भविष्य पर काम करना चाहते हैं, तो भारत आएं. मुझे अमेरिकी मिशन के लीडर के रूप में हर एक दिन ऐसा करने में सक्षम होने का बड़ा सौभाग्य मिला है."

Advertisement

एरिक गार्सेटी ने बचपन में भारत में बिताए दौर के बारे में भी बात की और कहा कि भारत के साथ उनके "गहरे भावनात्मक संबंध" हैं, इसे उनकी आत्मा ने कभी नहीं छोड़ा.

Advertisement

गार्सेटी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का संदेश दोहराया.  उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें बताया कि भारत "दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण देश" रहा है और इस सदी में नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन के संबंध दुनिया की व्यवस्था को आकार देने के लिए "सबसे महत्वपूर्ण" हैं.  

Advertisement

राजदूत गार्सेटी ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच "एक योगात्मक संबंध नहीं बल्कि एक बहुगुणात्मक संबंध" हैं.

Advertisement

अमेरिकी राजदूत की टिप्पणी तब आई है जब अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी इस बात पर रोशनी डाली है कि टेक्नालॉजी के क्षेत्र में सहयोग के साथ भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है.

सुलिवन ने व्हाइट हाउस में कहा, "ब्रिक्स के एक देश, अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी टेक्नालॉजी, सुरक्षा और कई अन्य आयामों में जुड़ाव के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है."

Featured Video Of The Day
Patna Murder: Chandan Mishra के हत्यारों की नई तस्वीर, Paras Hospital से निकल लहराई बंदूक | Bihar
Topics mentioned in this article