''चाय में जहर दे दोगे तो?'' : पुलिस अफसरों से बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी का सियासी पारा चढ़ा

समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया, अखिलेश यादव बीजेपी के सोशल मीडिया के कुछ नेताओं के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस के मुख्यालय में वहां की चाय पीने से इनकार कर दिया.

लखनऊ:

जबरदस्त ठंड में लखनऊ का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. रविवार को सुबह 11 बजे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. अखिलेश यादव से पुलिस ने चाय के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि “आप इसमें जहर मिलाकर दे रहे हों तो?” रविवार को सुबह सपा के सोशल मीडिया के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अखिलेश यादव इसके विरोध में बीजेपी के सोशल मीडिया के कुछ नेताओं के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. 

अखिलेश यादव लगभग दो घंटे पुलिस मुख्यालय में मौजूद रहे. इस बीच मुख्यालय के बाहर बड़ी तादाद में सपा कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए. अखिलेश यादव ने बयान दिया कि उनसे बात करने के लिए पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं था. इस पर यूपी पुलिस के हाथ पैर फूल गए और थोड़ी देर में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने अखिलेश यादव से शिकायत पत्र स्वीकार किया. 

अखिलेश यादव से पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों ने चाय के लिए पूछा. इस पर उन्होंने कहा कि, ''नहीं चाय आप नहीं, हम बुलवाते हैं. इसके बाद उन्होंने एक पार्टी कार्यकर्ता से कहा कि देखो कोई चाय की दुकान खुल गई हो तो चाय ले आओ.'' 

इसके बाद अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि, ''हम आपकी चाय नहीं पियेंगे. यहां की चाय नहीं पियेंगे, बाहर की पियेंगे. या फिर हम अपनी चाय लाएंगे, कप आपका ले लेंगे. हम नहीं पी सकते, जहर दे दोगे तो? हां, हमें भरोसा नहीं है. सच में भरोसा नहीं है मुझे. हम बाहर से मंगा लेंगे चाय, आप भी पीजिए, हम भी पियेंगे.''    

Advertisement

सपा अध्यक्ष के इस रुख पर पुलिस अधिकारी हैरत में पड़ गए. हालांकि अखिलेश यादव की शिकायत पर बीजेपी की आईटी सेल की ऋचा राजपूत पर भी पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है. 

बाद में इस मामले पर यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि, ''बाद में उन्होंने (अखिलेश यादव) अधिकारियों की मौजूदगी में चाय पी. सभी ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया था. तमाम वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद थे. उनकी बात सुनी गई और उन्हें सब कुछ समझाया गया. वे सबसे संतुष्ट होकर चले गए.'' 

Advertisement

अखिलेश पुलिस मुख्यालय से निकलने बाद अपने आईटी सेल के कार्यकर्ता मनीष अग्रवाल से मिलने लखनऊ जेल पहुंचे.  

समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल को सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में रविवार की सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. अग्रवाल की गिरफ्तारी से नाराज सपा कार्यकर्ता उनकी तत्काल रिहाई की मांग को लेकर लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हो गए थे.

Advertisement

गौरतलब है कि भाजपा युवा मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई की एक महिला पदाधिकारी ने छह जनवरी को हजरतगंज कोतवाली में सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. अग्रवाल इस हैंडल का संचालन करता था. सपा ने अग्रवाल की गिरफ्तार को ‘शर्मनाक' बताते हुए उसे फौरन रिहा करने की मांग की है.

पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा, “समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करना निंदनीय एवं शर्मनाक है. सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस.”

Advertisement
Topics mentioned in this article