मुर्शिदाबाद हिंसा पर मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा आरोप.
बंगाल में हो रही हिंसा (Murshidabad Violence) पर बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने चिंता जताते हुए कहा कि वह इन घटनाओं से बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हैं. ये राज्य ऐसा ही है. यहां हर दिन हर महीने कुछ होता रहता है. उन्होंने मीडिया पर यहां होने वाली हर घटना को कवरेज न देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले यहां मां-बाप को टुकड़ों में काटकर मौत के घाट उतार दिया गया. अभी जो भी हो रहा है उसे देखकर वह बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं.
वक्फ एक्ट पर गुस्सा है तो गरीबों निशाना क्यों?
वक्फ एक्ट को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों को मिथुन चक्रवर्ती ने बहुत ही दुखद बताया. उन्होंने पूछा कि आखिर ये हो ही क्यों रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कुछ लोगों को वक्फ एक्ट पर गुस्सा है तो गरीबों को निशाना क्यों बनाया जा रहा है. गरीब लोगों का वक्फ एक्ट से क्या लेना देना है.
पोल खुलने के डर से करवा रहे दंगा
इसके साथ ही बीजेपी नेता ने ये भी साफ किया कि वक्फ एक्ट मुस्लिमों के लिए ही है. इस एक्ट को ज्यादातर मुस्लिम महिलाओं के हित में बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस एक्ट से ये बाहर आ जाएगा कि वक्फ की जमीन का गलत इस्तेमाल कितने लोगों ने किया है. कई लोगों ने इसे लेकर किराए पर दे दिया. आराम से बैठकर खा रहे हैं. ये पैसा गरीब मुस्लिमों को दो. बीजेपी नेता ने कहा कि लोग एकड़ों जमीन लेकर बैठे हैं. उन्होंने इस पर कंस्ट्रक्शन करवा लिया है. अब उनको डर है कि ये टूट जाएगा, बस इसीलिए दंगा करवा रहे हैं. दंगा करने वालों को तो कुछ समझ तक नहीं आ रहा है कि ये हो क्या रहा है.
वक्फ एक्ट से बहुत लोगों का होगा पर्दाफाश
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि दंगा करने वालों को चढ़ाया जा रहा है कि हम ये नहीं करने देंगे. बिना नाम लिए ममता सरकार पर हमलावर बीजेपी नेता ने कहा कि आप क्या नहीं करने देंगी. उन्होंने पूछा कि क्या आप यही नहीं करने देंगी कि जिन लोगों ने इसका फायदा उठाया है वह बाहर न आएं. जबकि उन्हें करना ये चाहिए कि सचमुच जो कुछ हुआ है उसे बाहर लाकर मुस्लिम भाइयों से कहना चाहिए कि आप इसका फैसला करिए. वक्फ की जमीन से हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है. अगर ये बाहर आ जाए तो बहुत से लोगों का पर्दाफाश हो जाएगा.
ममता बनर्जी के आरोपों पर मिथुन का पलटवार
बीजेपी पर दंगा करवाने वाले आरोपों पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि ममता बनर्जी हर बार यही बोलती हैं. उन्होंने रामनवमी जुलूस का उदाहरण देते हुए कहा कि डेढ़ से दो लाख लोग होने के बाद भी एक पत्थर तक नहीं हिला. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी दंगा करती है तो यहां भी दंगा होना चाहिए था, फिर क्यों नहीं हुआ. उन्होंने पूछा कि मुर्शिदाबाद में बीजेपी तो है नहीं फिर कौन दंगा कर रहा है. फालतू ही बीजेपी को बदनाम किया जा रहा है.