कोरोना की तीसरी लहर आई तो दिल्ली में नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत, जानें क्या बोले सीएम केजरीवाल

कोरोना महामारी (Coronavirus) का तगड़ा प्रकोप झेलने के बाद दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार सतर्क हो गई है. कोरोना की अनुमानित तीसरी लहर (Corona third wave) पर काबू पाने के लिए दिल्ली में अभी से तैयारियां जोरों पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना की अनुमानित तीसरी लहर को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोरों पर. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना महामारी (Coronavirus) का तगड़ा प्रकोप झेलने के बाद दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार सतर्क हो गई है. कोरोना की अनुमानित तीसरी लहर (Corona third wave) पर काबू पाने के लिए दिल्ली में अभी से तैयारियां जोरों पर हैं. कोरोना की मौजूदा लहर में दिल्ली को ऑक्सीजन के भारी संकट (Delhi Oxygen Crisis) से जूझना पड़ा था. इसे देखते हुए दिल्ली में ऑक्सीजन टैंक व प्लांट को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. 

बच्चों को रेमडेसिविर की ज़रूरत नहीं, छोटे बच्चों को न लगाएं मास्क, पढ़ें ज़रूरी गाइडलाइन्स

इन तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस क्रम में दिल्ली में 57 टन का ऑक्सीजन टैंक तैयार किया गया है. डीडीयू अस्पताल और बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में ये टैंक लगाए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी बनाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार एक-दो दिन में 19 प्लांट का उद्घाटन करेगी. दिल्ली में अभी ऑक्सीजन जनरेशन और ऑक्सीजन स्टोरेज की कैपेसिटी जनरेट की जा रही है. हम और टैंकर्स भी लेकर आ रहे हैं.

बिहार में 'कोरोना कांड' : मौत के आंकड़ों में घालमेल, 24 घंटे में ही 73 फीसदी बढ़ी मरने वालों की तादाद

केजरीवाल ने कहा कि मेरा अपना यह मानना है कि इस वक्त वैक्सीन की परेशानी बहुत ज्यादा है. वैक्सीन की उपलब्धता की सबसे बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि यह अच्छी चीज है कि 21 जून के बाद केंद्र मुफ्त में वैक्सीन देगी, हालांकि यह उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दबाव में किया.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही 'America First' की बात कही | Trump Inauguration
Topics mentioned in this article