एक उंगली मणिपुर पर उठेगी तो कई उंगलियां कांग्रेस शासित प्रदेशों पर भी उठेंगी: भाजपा

संसद के मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा की गूंज छाई हुई है. पहले दिन से ही विपक्ष इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सदन में बयान देने और चर्चा कराने की मांग कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शेखावत ने कहा कि मणिपुर पर सरकार चर्चा चाहती है, लेकिन विपक्ष भाग रहा है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

भाजपा ने मणिपुर हिंसा पर संसद में चर्चा से भागने का विपक्ष पर सोमवार को आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसे डर है कि यदि उंगली पूर्वोत्तर के हिंसाग्रस्त राज्य पर उठेगी तो कई उंगलियां कांग्रेस शासित प्रदेशों पर भी उठेंगी. भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यह बात कही. भाजपा नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मणिपुर पर निश्चित रूप से चर्चा होनी चाहिए. सरकार चर्चा चाहती है लेकिन विपक्ष भाग रहा है.''

उन्होंने कहा, ‘‘वह (विपक्ष) भाग इसलिए रहा है क्योंकि मणिपुर पर जब चर्चा होगी तो एक उंगली मणिपुर पर उठेगी और तीन उंगलियां राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरफ भी उठती हुई दिखाई देंगी. कई उंगलियां इधर-उधर कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी उठती हुई दिखाई देंगी. ये जो उंगलियों का डर है, वह विपक्ष को इस चर्चा से भागने पर मजबूर कर रहा है.''

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है. 

संसद के मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा की गूंज छाई हुई है. पहले दिन से ही विपक्ष इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सदन में बयान देने और चर्चा कराने की मांग कर रहा है.

राज्यसभा में सरकार नियम 176 के तहत चर्चा को तैयार हो गई है, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पहले प्रधानमंत्री का बयान और फिर नियम 267 के तहत चर्चा की मांग पर अड़ा है. लोकसभा में भी इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध कायम है.

ये भी पढ़ें :

* संजय सिंह को सस्पेंड करने के लिए पीयूष गोयल ने रखा था प्रस्ताव, पढ़ें राज्यसभा में क्या हुआ?
* मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, CBI जांच की मांग
* मणिपुर पर चर्चा से क्यों भाग रहा है विपक्ष, हम चाहते हैं मुल्क के सामने सच्चाई आए : अमित शाह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: योगी स्टाइल पर चलेंगे Samrat Chaudhary? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon