‘'INDIA की सरकार बनी तो देश की किस्मत बदलेगी’’: जेल से बाहर आने के बाद पहले रोड शो में केजरीवाल

Lok Sabha Elections: अंतरिम जमानत मिलने पर जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दक्षिण दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पहला रोड शो किया

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद दक्षिण दिल्ली में अपना पहला रोड शो किया.
नई दिल्ली:

Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चार जून को सरकार नहीं बना पाएगी. उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' (INDIA) सत्ता में आता है, तो देश की दिशा और नियति दोनों बदल जाएंगी.

अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपना पहला रोड शो किया. लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल का यह पहला रोड शो था.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक क्षण है. इतिहास करवट ले रहा है. यदि ‘इंडिया' (INDIA) गठबंधन की सरकार बनी तो देश की दिशा और किस्मत बदल जाएगी.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं. मुझे आपके समर्थन की जरूरत है. मैं तानाशाही से लड़ने के लिए आपका समर्थन मांगने आया हूं.''

Advertisement
दिल्ली की सातों सीटों पर ‘इंडिया' गठबंधन की जीत होने का दावा

उन्होंने दावा किया कि चार जून को मोदी सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने यह भी दावा किया, ‘‘वे हर जगह सीट हार रहे हैं, चाहे वह कर्नाटक हो, हरियाणा हो. पंजाब में, वे कुछ भी नहीं जीतेंगे और यहां तक कि दिल्ली में भी सभी सात सीटों पर ‘इंडिया' गठबंधन जीत दर्ज करेगा.''

Advertisement

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यदि ‘इंडिया' गठबंधन सत्ता में आया तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘जेल से रिहा होने के बाद मैं सीधे आपके पास आया हूं. मुझे दिल्ली के लोगों की बहुत याद आई. मैं उन करोड़ों लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने प्रार्थना की और मेरे लिए आशीर्वाद भेजा.''

Advertisement
''मेरी गलती क्या है जो मुझे गिरफ्तार किया गया''

जेल के अपने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी सुनीता, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके मंत्री उनसे मिलने आते थे. उन्होंने कहा, ‘‘जेल में रहने के दौरान मैं अपने मंत्रियों से लोगों की भलाई के बारे में पूछता था. जेल में रहने के दौरान मैं सोचता था कि मेरी गलती क्या है जो मुझे गिरफ्तार किया गया. मेरी गलती यह थी कि मैंने लोगों को अच्छे स्कूल और अस्पताल उपलब्ध कराए. मैंने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराईं. उन्होंने (बीजेपी) जेल में 15 दिन के लिए मेरा इंसुलिन बंद कर दिया.'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे दिल्ली सरकार को पंगु बनाने के लिए सब कुछ बंद करना चाहते हैं.''

Advertisement
तिहाड़ जेल में बंद अपने पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को याद करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि उन्होंने स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति बदल दी. उन्होंने कहा, ‘‘सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों की सूरत बदल दी. उन्हें केंद्रीय शिक्षा मंत्री बनाया जाना चाहिए.''

रोड शो में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस दौरान खुली छत वाले एक वाहन पर सवार अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. पार्टी के झंडे लिए हुए 'आप' के कार्यकर्ताओं ने दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सही राम पहलवान के समर्थन में नारे लगाए.

केजरीवाल को आबकारी नीति कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात
Topics mentioned in this article