"मिलना होगा, तो नड्डा से खुलेआम मिलूंगा": BJP अध्यक्ष से भेंट की अटकलों के बीच बोले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा

पूर्व केंद्रीय मंत्री शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ ने उन्हें एवं नड्डा को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस कार्यक्रम में जाने के सिलसिले में उन्होंने फोन पर नड्डा से बातचीत की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मैं किसी अटकल को हवा नहीं दूंगा: वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा
नई दिल्ली:

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से अपनी भेंट को लेकर उठी अटकलों को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि यदि उन्हें ऐसा करना होगा, तो वह खुलेआम करेंगे क्योंकि दोनों हिमाचल प्रदेश से हैं एवं दोनों ने एक ही विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है. शर्मा ने कहा कि उनका नड्डा से ‘पुराना सामाजिक एवं पारिवारिक नाता' है और ‘‘मुझे खुशी है कि मेरे राज्य एवं विश्वविद्यालय से आने वाला कोई व्यक्ति सत्तारूढ़ दल का अध्यक्ष है.''

उनकी कथित भेंट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ वैचारिक मतभेद का मतलब व्यक्तिगत दुश्मनी या वैमनस्य नहीं होता है, .... यदि मुझे जे पी नड्डा से मिलना होगा तो मैं खुलेआम मिलूंगा. यह मेरा अधिकार है. मैं किसी अटकल को हवा नहीं दूंगा.''

ये भी पढ़ें- बागी शिवसेना विधायक का ऑडियो क्लिप वायरल, शिंदे गुट के दूसरे नेता की शिकायत करते हुए सुने गए

पूर्व केंद्रीय मंत्री शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ ने उन्हें एवं नड्डा को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस कार्यक्रम में जाने के सिलसिले में उन्होंने फोन पर नड्डा से बातचीत की.

शर्मा उस जी-23 समूह के अहम सदस्य हैं जिसने कांग्रेस संगठन में आमूलचूल बदलाव की मांग की थी और जो पार्टी नेतृत्व के कुछ फैसलों का आलोचक रहा था. यह पहली बार नहीं है कि शर्मा की नड्डा से भेंट करने को लेकर अटकलें सामने आयी हैं.

VIDEO: कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट, 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आए दाम

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: मायके वाली टिप्पणी से आगबबूला Rohini Yadav ने किसे लगाया फोन, फिर क्या हुआ जानिए
Topics mentioned in this article