बिहार (Bihar) के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आज कहा कि, ''विधानसभा में बीजेपी (BJP) के लोग आज वोटिंग से भाग गए. ये डरपोक लोग हैं. डरकर सदन में सामना नहीं कर पा रहे हैं तो अपने तीनों 'जमाइयों' को आगे कर दिया, सीबीआई (CBI), ईडी (ED) और इनकम टैक्स (Income Tax).'' उन्होंने कहा कि, ''विश्वास मत को प्रभावित करने के लिए बीजेपी, आरएसएस और उनके 'जमाई' लोगों के मन में भ्रम पैदा करते रहे.''
तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''गोदी मीडिया आज सुबह से एक न्यूज चलाता रहा और बीजेपी, आरएसएस और इनके जमाई द्वारा लोगों के मन में एक भ्रम पैदा किया जाता रहा. यह ट्रस्ट वोट को प्रभावित करने के लिए हो रहा था. तेजस्वी की इमेज, आरजेडी के परसेप्शन को बर्बाद करने के लिए किया जा रहा था.''
उन्होंने कहा कि, ''मीडिया में एक कंपनी का नाम लिया जा रहा था अर्बन क्यूब्स , यह मॉल है और यह प्रोजेक्ट का नाम है. हमने पता करवाया. इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं, यह कहां से कौन मेरा मॉल बना दिया और छापे भी पड़वा रहे?''
उन्होंने कहा कि, ''इस मामले में लोगों से पूरे कागज मंगवाए हैं. सब कुछ ऑनलाइन है तो डिटेल मिल ही जाते हैं. हमारा तो जो कुछ है, सबके सामने है. एफिडेविट में दिया है, हमारे परिवार का या हमारे पुरखों की संपत्ति क्या है. यह कौन न्यूज चला रहा है अर्बन क्यूब.. यह मॉल है और असल में कंपनी का नाम वाइटलैंड कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड है. यह सेक्टर 71, गुरुग्राम में है जिस पर छापे पड़ रहे हैं. इसके डायरेक्टर कृष्ण कुमार हैं, यह पता चला, हमको क्या लेना-देना.''
तेजस्वी ने कहा कि, ''यह इस तरह से प्रचारित किया जा रहा था कि मेरा मॉल है. हम तो पहले से ही बोल रहे थे कि बीजेपी को जो तमाचा लगा है, तो फिर से अपने जमाइयों को आगे करेंगे. सीबीआई, झूठ-मूठ का केस बनाएंगे. और यह चालू रहेगा. मेरी इमेज बर्बाद करने के लिए यह चलता रहेगा. हमने सदन में कहा कि पता चला कि इसमें बीजेपी के सांसद का कुछ है.''
तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार विधानसभा ने पूरे देश के विपक्ष को संदेश दिया है'