PM मोदी के सलाहकार बने रहेंगे अमित खरे, कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर मिला सेवा विस्तार

अमित खरे (PM Modi's Advisor Amit Khare) झारखंड कैडर के 1985-बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं.  वह 30 सितंबर, 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने आखिरी बार उच्च शिक्षा सचिव के रूप में कार्य किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमित खरे को प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार के रूप में मिला सेवा विस्तार

पूर्व नौकरशाह अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार (PM Modi's Advisor Amit Khare) के रूप में सोमवार को सेवा विस्तार दे दिया गया. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश से यह जानकारी मिली है.वर्ष 1985 बैच के झारखंड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी खरे 30 जून 2021 को सेवानिवृत्ति हुए थे. उन्हें अक्टूबर 2021 में दो साल के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया था.

ये भी पढे़ं-PM मोदी आज रोजगार मेला में करीब 51,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

पीएम मोदी के सलाहकार बने रहेंगे अमित खरे

आदेश के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भारत सरकार में सचिव स्तर के पुन: नियोजित अधिकारियों के मामले में लागू होने वाले सामान्य नियमों और शर्तों पर अनुबंध के आधार पर खरे के कार्यकाल को 12 अक्टूबर 2023 से 'प्रधानमंत्री के कार्यकाल की अवधि' तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. आदेश में कहा गया है कि अमित खरे के कार्यकाल को 'प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ 12 अक्टूबर 2023  तक बढ़ाने को मंजूरी दी गई है.

अमित खरे ने ही उजागर किया था चारा घोटाला

कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर उनका सेवा विस्तार किया गया है. वहीं एक अन्य आदेश में, एसीसी ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव के रूप में राजेश एस गोखले के कार्यकाल को दो साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है, यह आदेश 1 नवंबर, 2023 से प्रभावी होगा. अमित खरे झारखंड कैडर के 1985-बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं.  वह 30 सितंबर, 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने आखिरी बार उच्च शिक्षा सचिव के रूप में कार्य किया था.अमित खरे वही अधिकारी हैं जिन्होंने साल 2006 में चाईबासा में डीसी पद पर रहने के दौरान चारा घोटाले को उजागर किया था. उन्होंने केंद्र की नई शिक्षा नीति बनाने में भी अहम योगदान दिया है.

ये भी पढे़ं-AIADMK ने NDA से नाता तोड़ने का किया ऐलान, BJP पर लगाए आरोप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Manjhi-Kushwaha Chirag Paswan से नाराज? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon