- वायुसेना प्रमुख ने कहा कि भविष्य की लड़ाई पुराने मुकाबलों से पूरी तरह अलग होगी, जिसके लिए तैयारी जरूरी है
- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और सफल हमला किया था
- तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर में काम किया, जिसमें एयर डिफेंस सिस्टम ने 300 किलोमीटर तक हमला किया
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना को लेकर वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है.वायुसेना चीफ एपी सिंह ने कहा है कि भविष्य की लड़ाई पुराने से अलग होगी और इसके लिए हमें अभी से ही तैयार रहना होगा. वायुसेना चीफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर वायुसेना ने सटीक हमला किया था.उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं ने मिलकर काम किया. उन्होंने कहा कि हमारे सभी एयर डिफेंस सिस्टम कामयाब रहे और हमने 300 किलोमीटर तक हमला किया.
पाकिस्तान में किया सटीक हमला
वायुसेना चीफ ने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमला किया. इस दौरान नागरिक ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गाय. उन्होंने किया ऑपरेशन सिंदूर ने साबित किया कि तीनों सेनाओं ने मिलकर काम किया है. हमारा मोटो है अचूक, अभेद्य और सटीक. हमने ये साबित भी कर दिया. उन्होंने कहा कि वायुसेना ने राहत और बचाव अभियान में दूसरी एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया. उन्होंने मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि सबने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कंधे से कंधे से मिलाकर काम किया.
शुभांशु शुक्ला का भी जिक्र
वायुसेना चीफ ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का भी जिकर् किया. उन्होंने कहा कि एक वायुसैनिक का अंतरिक्ष में जाना वायुसेना के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सुरक्षाबलों को आत्मनिर्भर बनना होगा.
भविष्य की लड़ाई के लिए रहना होगा तैयार
वायुसेना चीफ ने कहा कि हमें भविष्य की लड़ाई के लिए अभी से तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि अगली लड़ाई पुराने से काफी अलग होगी और हमें उसके लिए अभी से तैयार रहना होगा. वायुसेना चीफ ने कहा कि इसके लिए आत्मनिर्भरता जरूरी है. हमने एलसीए मार्क-1 का ऑर्डर दे दिया है. उन्होंने कहा कि हम डीआरडीओ के सा मिलकर काम कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर से सबक लेकर सारे एजेंसी को मिलकर काम करना होगा.
एयर डिफेंस सिस्टम कामयाब रहे
एपी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं ने मिलकर काम किया. उन्होंने कहा कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम कामयाब रहे. हमने 300 किलोमीटर तक मार किया. उन्होंने साथ ही कहा कि थिएटर कमांड को लेकर कोई मतभेद नहीं है. इस विचार हो रहा है.














