'एक सेकेंड में दे दूंगा इस्तीफा': योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने आरोपों पर कही इस्तीफे की बात

आशीष पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें. मैं तो यहां तक कहता हूं कि दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए लगे हाथ बतौर मंत्री अब तक मेरे द्वारा लिए गए एक-एक निर्णय की भी सीबीआई से जांच करा लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने इस्तीफे की धमकी दी.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर्स को प्रमोशन देकर HOD बनाने के आरोपों के बीच इस्तीफे की धमकी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साज़िश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं. मेरे मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कार्मिको के हितों की रक्षा के बारे में पूरे उत्तर प्रदेश को पता है. सब को पता है कि इसके पीछे कौन है. आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे. ऐसे मिथ्या आरोपों से डरने वाले कोई और होंगे. अपना दल (एस) वंचितों के हक़ की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाला.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, एक बात और, सामाजिक न्याय की जंग के लिए अपना दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व व माननीय गृहमंत्री अमित शाह के सानिध्य में 2014 में NDA का अंग बना था. प्रधानमंत्री का जिस दिन आदेश होगा बिना एक सेकेंड देरी के मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा.

उन्होंने लिखा कि सांच को आंच क्या! माननीय मुख्यमंत्री जी अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें. मैं तो यहां तक कहता हूं कि दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए लगे हाथ बतौर मंत्री अब तक मेरे द्वारा लिए गए एक-एक निर्णय की भी सीबीआई से जांच करा लें.

Video : Zakir Hussain के घुंघराले बालों पर सब थे फिदा, सुनिए उनके करीबी ने क्या बताया | Shujaat Husain Khan

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल पर रिपोर्ट हिन्दुओं से साजिश 'डिकोड' | Sawaal India Ka