"मैं उस जज की जुबान काट लूंगा, जिसने...", बोले तमिलनाडु कांग्रेस के जिलाध्यक्ष

इस बयान के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि मणिकंदन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तमिलनाडु कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का विवादित बयान
नई दिल्ली:

तमिलनाडु कांग्रेस के एक नेता अपने बयान की वजह से चर्चाओं में है. इस नेता ने कहा है कि जिस भी जज ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को सजा सुनाई है वो उस जज की जुबान काट देंगे. ये बयान तमिलनाडु कांग्रेस के डिंडीगुल जिला के अध्यक्ष  मणिकंदन ने दिया है. पुलिस ने फिलहाल उनके इस बयान को लेकर एक मामला दर्ज कर लिया है. 

इस बयान के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि मणिकंदन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. मणिकंदन ने यह बयान पार्टी नेता राहुल गांधी के समर्थन में 6 अप्रैल को किए गए प्रदर्शन के दौरान दिया था. मणिकंदन ने कहा था कि जब हम सत्ता में आएंगे तब उस जज की जुबान काट देंगे जिसने राहुल गांधी के खिलाफ फैसला सुनाया है. 

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को गुजरात की अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने और उन्हें दो वर्ष कैद की सज़ा सुनाए जाने की वजह से उनकी संसद की सदस्यता खत्म हो गई थी. कुछ विशेषज्ञों का कहना था कि दोषी करार दिए जाते ही केरल की वायनाड सीट से सांसद की लोकसभा सदस्यता 'स्वतः' ही अयोग्यता के दायरे में आ गई है, हालांकि कुछ अन्य का कहना था कि अगर राहुल गांधी दोषसिद्धि के फैसले को पलटवाने में कामयाब हो जाते हैं, तो अयोग्यता से बच सकते हैं. 

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद सदस्यता रद्द होने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.'' राहुल गांधी ने ट्वीट करके यह बात कही. वहीं कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया था. और कहा था कि नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा. आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking
Topics mentioned in this article